राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़े स्तर पर आयोजित हो रहा 'कोटा महोत्सव', रिवर फ्रंट पर रहेगी फ्री एंट्री - KOTA MAHOTSAV PROGRAMS

पर्यटन के क्षेत्र में कोटा की विशेष पहचान बनाने के उद्देश्य से ‘कोटा महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है.

कोटा महोत्सव
कोटा महोत्सव (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 17, 2024, 7:58 AM IST

Updated : Dec 17, 2024, 9:24 AM IST

कोटा :पर्यटन बढ़ाने के लिए इस बार कोटा में बड़े स्तर पर कोटा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. इसकी तैयारी में जिला प्रशासन के साथ-साथ कोटा व्यापार महासंघ, होटल फेडरेशन और ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन जुटी हुई है. जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी का कहना है कि पर्यटन के क्षेत्र में कोटा की विशेष पहचान बनाने के उद्देश्य से ‘कोटा महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव में तीनों दिन ख्यातनाम कलाकारों की प्रस्तुतियां के साथ, फिल्म फेस्टिवल, फैशन-शो, हेरिटेज वॉक सहित उद्योग, हस्तशिल्प, करियर से जुड़े आयोजन व सांस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रम होंगे. इसका आमजन के जुड़ाव से कोटा की विरासत के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में कदम उठेंगे.

कोटा के 170 व्यापार संघ की बैठक ली : व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन और महासचिव अशोक माहेश्वरी हर स्तर पर व्यापारियों की बैठक ले रहे हैं. इसके साथ ही उन्हें इन आयोजनों से सीधे जुड़ाव की अपील की जा रही है. क्रांति जैन ने कहा कि कोटा महोत्सव के लिए पूरे बाजारों को सजा दिया जाएगा. जिस तरह से दिवाली की रौनक रहती है, वैसे ही सजावट बाजार में की जाएगी. अशोक माहेश्वरी का कहना है कि उन्होंने कोटा के 170 व्यापार संघ की बैठक ली है, जिसमें उन्होंने सभी से चर्चा की है और 24 दिसंबर को होने वाले साफा डे के अवसर पर सभी व्यापारी और दुकानदार साफा पहनकर ही अपनी दुकान पर बैठेंगे. इसके साथ ही हेरिटेज वॉक में भी पूरी तरह से शरीक होंगे. इस कोटा महोत्सव के लिए बाहर के टूर ऑपरेटर्स को भी बुलाया गया है, ताकि वह कोटा और हाड़ौती के पर्यटन को समझ सकें और पर्यटकों को इस और आकर्षित करें.

रिवर फ्रंट पर रहेगी फ्री एंट्री (वीडियो ईटीवी भारत कोटा)

पढ़ें.International camel festival : 9 से 12 जनवरी तक आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव

क्राफ्ट बाजार व लघु उद्योग मार्ट :कोटा महोत्सव के तीनों दिन रिवर फ्रंट के शौर्य घाट पर फूड कोर्ट, फोटो एग्जीबीशन, क्राफ्ट बाजार, अमृता हाट, लघु उद्योग मार्ट, करियर फेयर व पेंटिंग वर्कशॉप होगी. उपखंड स्तर पर 'लोकल टैलेंट हंट' कार्यक्रम के आयोजन 18 से 22 दिसम्बर तक आयोजित किए जाएंगे. उपखंड स्तरीय विजेता कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां व संभाग स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही कोटा का हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट का पश्चिमी छोर 5 दिनों तक नि:शुल्क रहेगा.

यह होंगे कोटा महोत्सव में आयोजन :

23 दिसंबर को गणेश वंदना से लेकर भजन संध्या और आतिशबाजी तक :

  1. खड़े गणेश जी मंदिर में होगी गणेश वंदना, गणेश आरती, महाश्रृंगार, फूल बंगला, जूनियर अनूप जलोटा की भजन व त्रिनेत्र कत्थक केन्द्र की प्रस्तुति.
  2. चम्बल रिवर फ्रंट के शौर्य घाट पर शाम 4 से 6:30 बजे तक चम्बल महाआरती व आतिशबाजी.
  3. दशहरा मैदान के विजय श्री रंगमंच पर शाम 7 से रात 10 तक कुमारी मैथिली ठाकुर की ओर से गीत व बरखा जोशी की ओर से कत्थक प्रस्तुति होगी.
  4. चम्बल रिवर फ्रंट के पूर्वी घाट पर रात 10 बजे आतिशबाजी होगी.

24 दिसंबर को होगा साफा डे व हेरिटेज वॉक :

  1. मथुराधीश मंदिर से रामपुर कोतवाली तक सुबह 7:00 बजे हेरिटेज वॉक. गढ़ पैलेस, पद्मनाभ मंदिर, किशोरपुरा गेट, कोटड़ा हाउस, कैथूनीपोल, सुभाष चौक और ठठेरा गली से निकलेगी. सभी साफा पहन कर हेरिटेज वॉक में होंगे शामिल.
  2. वॉक के समापन स्थल व कचौरी फेस्ट पर हजारों लोग एक साथ कोटा की प्रसिद्ध कचौरी खाएंगे.
  3. चम्बल रिवर फ्रंट के शौर्य घाट पर शाम 4 से 6 बजे तक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा.
  4. विजय श्री रंगमंच दशहरा मैदान में शाम 7 से रात 10 बजे तक कॉमेडियन रजत चौहान, कत्थक में विनिता चौहान व दी यंग ड्रग बैण्ड की प्रस्तुति होगी.
  5. विजय श्री रंगमंच पर रात 10 बजे आतिशबाजी की जाएगी.

25 दिसंबर को फैशन शो और प्रतियोगिताएं :

  1. चम्बल रिवर फ्रंट के शौर्य घाट पर सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक साफा-मूंछ प्रतियोगिता, फैशन-शो कोटा डोरिया व कोटा क्वीन प्रतियोगिता होगी.
  2. शाम 6 से रात्रि 8 बजे तक किशोर सागर तालाब पर बैंड वादन की प्रस्तुति.
  3. विजय श्री रंगमंच दशहरा मैदान में शाम 7 से रात 10 बजे तक बेस्ट ऑफ राजस्थान मोनिशा नायक व राजस्थानी लोक कला प्रस्तुति होगी.
  4. किशोर सागर तालाब पर रात 10 बजे आतिशबाजी की जाएगी.
Last Updated : Dec 17, 2024, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details