छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बैंक मैनेजर से एप के जरिए 15 लाख रुपए की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार - fraud with bank manager in Bilaspur - FRAUD WITH BANK MANAGER IN BILASPUR

बिलासपुर में बैंक मैनेजर से एक एप के जरिए 15 लाख रुपए की ठगी की गई. पुलिस ने आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया. वहीं, एक आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

FRAUD WITH BANK MANAGER IN BILASPUR
बिलासपुर में ठगी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 26, 2024, 11:03 PM IST

बिलासपुर में हाईटेक साइबर फ्रॉड (ETV BHARAT)

बिलासपुर: बिलासपुर पुलिस की सायबर सेल टीम ने अंतरराज्यीय गिरोह के 2 आरोपियों गिरफ्तार किया है. ये फर्जी कम्पनी का एचआर बनकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. दोनों आरोपियों ने बैंक मैनेजर से एक एप के माध्यम से 15 लाख रुपए की ठगी की.

ये है पूरा मामला:इस पूरे मामले में एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि, "परिजात एक्सटेंशन में रहने वाले बैंक मैनेजर को टेलीग्राम एप के जरिए क्वाईन स्वीच इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी नाम की फर्जी कंपनी का एचआर बनकर एक महिला ने पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया. शुरुआत में कुछ छोटे-छोटे टास्क पूरे करने को दिया. टास्क पूरा करने पर 200 रुपए भी दिए. बाद में गलत टास्क पूरा करने की बात कहकर बैंक मैनेजर से पैसे जमा कराया. पहले कम राशि जमा कराया गया. फिर पैसे को वापस करने का झांसा देकर लगातार भारी भरकम राशि जमा करवाते रहे. ऐसे करते हुए ठगों ने बैंक मैनेजर से 3 दिनों में कुल 15,04,850 रुपए की ठगी की."

दो आरोपी गिरफ्तार: इसके बाद पीड़ित मैनेजर ने थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को आरोपी का राजस्थान और दिल्ली में लोकेशन मिला. पुलिस ने टीम को राजस्थान और दिल्ली रवाना किया. टीम 1 सप्ताह तक राजस्थान में रहकर आरोपियों का पता लगाती रही. इस दौरान पुलिस ने अजय सिंह और गजेन्द्र स्वामी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया . पूछताछ के दौरान आरोपियों ने ठगी की बात को स्वीकार किया. वहीं, एक अन्य आरोपी मनोज स्वामी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. वो कतर में ठेकेदारी की आड़ में ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देता है.

कवर्धा में कम दाम में सीमेंट-छड़ दिलाने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार - Kawardha Youth Fraud
बालोद में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, रेलवे में टीसी बनाने के एवज में ठगे 24 लाख, नागपुर से मास्टरमाइंड गिरफ्तार - Fraud In Name Of TC Job In Railways
क्या आप भी हुए हैं क्रेडिट कार्ड ठगी का शिकार, जानिए कैसे मिला पीड़ित को न्याय - Credit Card Fraud

ABOUT THE AUTHOR

...view details