जयपुर:राजस्थान सरकार की ओर से पहली बार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है.
सोशल मिडिया पर लिखते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज का कहना है कि परीक्षा को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. सरकार के स्तर पर भी अनुमति मिल गई है. जिसके बाद भर्ती से जुड़ी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के पेपर के प्रारूप को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. दरअसल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती को लेकर पेपर का समय, पेपर में आने वाले विषय व परीक्षा की तिथि फाइनल कर दी है. राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती के लिए पहली बार दसवीं पास अनिवार्य किया गया है.