लखीमपुर खीरी : नेपाल से तस्करी कर ट्रक से भारत लाया जा रहा संदिग्ध पाउडर पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है. इंडो नेपाल बॉर्डर के पलिया थाना इलाके की बंसी नगर चौकी पर ट्रक पकड़ा गया. संदिग्ध पाउडर की तस्करी में पुलिस ने बरेली के रहने वाले एक आरोपी समेत चार को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस संदिग्ध पाउडर की जांच कराई जा रही है.
खीरी के एसपी गणेश प्रसाद साहा का कहना है कि अभी पाउडर की जांच हो रही है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि सोमवार (2 सितंबर) को पलिया इंस्पेक्टर मनबोध तिवारी चौकी बंशीनगर पर वाहन चेकिंग कर रहे थे. तिरपाल वाले ट्रक में संदिग्ध सामान आने की सूचना मिली थी. दुधवा की तरफ से आ रहे ट्रक को रोककर पूछताछ एवं चेकिंग की गई, जिसके बाद ट्रक को रुकवाकर जब खुलवाया गया तो पुलिस के होश उड़ गए. ट्रक में 9075 किलोग्राम संदिग्ध पाउडर बरामद हुआ. बोरियों में मेड इन चाइना लिखा हुआ था और बताया गया कि सोडा है. ट्रक ड्राइवर ने इस दौरान जो पेपर दिखाए वह भी संदिग्ध हैं. पूछताछ में पता चला कि नेपाल से माल लाया गया था. उन्होंने बताया कि ट्रक के साथ चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है, वहीं संदिग्ध पाउडर को जांच के लिए एफएसएल भेजा जा रहा है.
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि चार अभियुक्तों में चन्दन चौकी के रहने वाले मुकेश बंसल, बरेली के रहने वाले किशुन पाल, चंदनचौकी के रहने वाले विजय कुमार गुप्ता व प्रदीप बसंल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को तीन अन्य लोगों की तलाश है.