राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रूस में पीएम मोदी ने किया आयुष्मान का गुणगान तो गहलोत ने चिरंजीवी के बहाने साधा निशाना - Ashok Gehlot targeted PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस दौरे और राजस्थान में बजट से ठीक पहले अशोक गहलोत ने एक बार फिर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बहाने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है.

Former CM ashok Gehlot cornered BJP
पीएम मोदी के बयान पर गहलोत का तंज (photo etv bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 9, 2024, 3:23 PM IST

जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस में अपने एक संबोधन में आयुष्मान भारत योजना को दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना बताया है. इसपर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनकी सरकार में लाई गई चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बहाने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है.

अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, 'प्रधानमंत्री रूस में आयुष्मान भारत को दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना बताकर वाहवाही लेने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सत्य ये है कि आयुष्मान योजना से देश के केवल 40 फीसदी परिवारों को ही महज 5 लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा मिलती है. जो कि गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए नाकाफी है. हमने 25 लाख का कैशलेश उपचार दिया. अशोक गहलोत ने इसी पोस्ट में लिखा, 'हमारी सरकार ने राजस्थान में चिरंजीवी योजना से सभी प्रदेशवासियों को 25 लाख रुपए तक के कैशलेस इलाज एवं 10 लाख रुपए के दुर्घटना बीमा की सुविधा दी थी. हालांकि, वर्तमान भाजपा सरकार ने इस योजना को बेहतर करने की बजाय ठंडे बस्ते में डाल दिया है. यही भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है.

पढ़ें: भादरा में पालिकाध्यक्ष चुनाव स्थगित करने पर गहलोत का सरकार पर निशाना, कहा- सरकारी मशीनरी से नहीं दबा सकते जनता की आवाज

यह कहा है पीएम नरेंद्र मोदी ने: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने देश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का जिक्र करते हुए कहा कि हम सिर्फ अपनी स्वास्थ्य सेवाएं ही नहीं सुधार रहे हैं, बल्कि देश के हर गरीब को मुफ्त इलाज की सुविधा भी दे रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हम दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना चलाते हैं. जिसका नाम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details