मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खजुराहो का फॉरेनर लेबर, सर पर गमछा ले इटली से आया और फावड़ा तसले से की मजदूरी - KHAJURAHO FOREIGN TOURIST LABOURER

खजुराहो में एक विदेशी पर्यटक को घूमते-फिरते नहीं बल्कि मजदूरी करते देखा गया. फावड़ा-तसला उठाए विदेशी पर्यटक का यह नजारा हैरान करने वाला है.

KHAJURAHO FOREIGN TOURIST LABOURER
इटली के पर्यटक ने उठाया फावड़ा और तसला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 11, 2024, 10:04 PM IST

Updated : Dec 12, 2024, 2:35 PM IST

खजुराहो: अपनी अलग पहचान रखने वाले पर्यटन स्थल खजुराहो में देश-विदेश से लोग घूमने आते है. वे यहां की सभ्यता, संस्कृति से रूबरू होते हैं, तो वही खजुराहो घूमने आए इटली के एक पर्यटक का निराला अंदाज देखने मिला. ये विदेशी पर्यटक मजदूरों की तरह काम कर रहा है. ऐसा नहीं है कि विदेशी युवक किसी के कहने या जबरदस्ती में यह काम कर रहा है, बल्कि वह अपने मन से मजदूरी कर रहा है. जिसे देखकर हर कोई हैरान है.

मजदूरी करता दिखा विदेश पर्यटक

सभ्यता,सस्कृति,अध्यात्म और मंदिरों के लिए पहचाने जाने वाले विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में देश-दुनिया से लोग आते हैं. यहां की वेशभूषा, संस्कृति और सभ्यता को पहचानने और जानने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं. इटली से खजुराहो घूमने आये पहली बार पर्यटक बलेरियो ने खजुराहो में चल रहे एक प्राइवेट निर्माण कार्य में अपना योगदान दिया. बेनीगंज रोड पर स्थित पाठक के फार्म हाउस में चल रहे दुकान के निर्माण कार्य में वे फावड़े और तसले से रेत भरकर दुकान के अंदर डालते हुई दिखाई दिए.

खजुराहो में विदेशी करने लगा मजदूरी (ETV Bharat)

दोस्त के यहां रुके इटली के बलेरियो

खजुराहो में वैसे तो विदेशी पर्यटक घूमने ओर यहां की संस्कृति सभ्यता को जानने-समझने और उससे रूबरू होने के लिए आते हैं. कई विदेशियों ने तो सनातन संस्कृति के अनुसार खजुराहो में सात फेरे लिए और कई लोग यही पर अपना जीवन बिता रहे हैं. करीब 10 दिन पहले इटली से भारत घूमने निकले बलेरियो दिल्ली से सीधे खजुराहो पहुंचे. इसके बाद अपने दोस्त के यहां रुके हुए हैं.

ऐसे हेल्प करने मिलती है खुशी

इस मामले को लेकर जब बलेरियो से बात की गई तो उन्होंने बताया, कि "ऐसे काम में सहयोग देने से मुझे बहुत खुशी मिलती है. मैं इटली के एक रेस्टोरेंट में काम करता हूं और यह मेरा पहला दौरा है. इटली से आये बलेरियो अपने दोस्त खजुराहो निवासी मिथुन पाठक के घर रुके हुए हैं. खजुराहो के मिथुन पाठक ने कहा कि "वे उन्हें यहां कि संभ्यता ओर संस्कृति से रूबरू करवा रहा हूं."

Last Updated : Dec 12, 2024, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details