हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में घने कोहरे का कहर! हिसार में 5 तो कैथल में भिड़ीं 8 गाड़ियां, धू-धूकर जली कार - HARYANA ROAD ACCIDENTS

हरियाणा में घने कोहरे के चलते हादसों में इजाफा हो रहा है. जो वाहन चलाकों के लिए सिरदर्द बन गया है.

Road Accidents in Kaithal and Hisar
Road Accidents in Kaithal and Hisar (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 18, 2024, 1:14 PM IST

Updated : Nov 18, 2024, 1:52 PM IST

हिसार:हरियाणा में घने कोहरे की वजह से एक बार फिर सड़क हादसा हो गया. हिसार में बरवाला के गैरीपुर के समीप नेशनल हाईवे पर आज सुबह घने कोहरे के चलते चंडीगढ़-हिसार मार्ग पर पांच वाहन आपस में भिड़ गए. गनीमत रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. हादसा होने के कारण हाईवे पर आने-जाने वाले वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस ने हादसे के बाद वाहनों को हाईवे पर से हटा दिया है.

आपस में टकराई 5 गाड़ियां: मिली जानकारी के अनुसार हिसार में सोमवार सुबह भी घना कोहरा छाया हुआ था. जिसके चलते विजिबिलिटी बहुत ही कम थी. वहीं, सड़क पर वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे थे और वाहन में लाइटों का भी इस्तेमाल करना पड़ रहा है. हिसार-चंडीगढ़ मार्ग पर एक के बाद एक 5 गाड़ियां आपस में टकरा गई. कुछ गाड़ियां मामूली तौर पर क्षतिग्रस्त हुई और कई गाड़ियों को भारी नुकसान हो गया है. घने कोहरे के चलते हरियाणा के कई जिलों से आए दिन हादसे की खबरें आ रही है. धुंध की वजह से सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है.

Etv Bharat (Etv Bharat)

कैथल में टकराई 8 गाड़ियां: वहीं, कोहरे के चलते कैथल से भी हादसे की खबर सामने आई है. सोमवार सुबह हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर हादसा हो गया. यहां एक के बाद एक 8 गाड़ियां आपस में टकरा गई. हादसे में एक कार में आग भी लग गई और मौके पर ही पूरी जल गई. हालांकि कार में बैठे दोनों व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. कार के हीटर में शॉट सर्किट होने के चलते हादसा हो गया. चालक को कैथल नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. कलायत पुलिस की गाड़ी भी हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. हादसे में कई गंभीर चोटें आई हैं.

किसी के हताहत होने की खबर नहीं:बरवाला के डीएसपी तनुज शर्मा ने बताया कि हाईवे पर धुंध के चलते हादसा हुआ. हालांकि सभी लोग सुरक्षित हैं. सड़क दुघर्टना के बाद वाहनों को हटा दिया गया है.मौसम वैज्ञानिक चंद्र मोहन ने कहा कि पश्चिमी विभोक्ष का असर प्रदेश में खत्म हो गया है. हवाओं की दिशा उत्तर की ओर हो गई है. इन दिनों कोहरा छाया रहता है. पराली के धुएं के कारण कोहरा और घना हो गया है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, 7 में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर, सामान्य से 1.8 डिग्री ज्यादा न्यूनतम तापमान

ये भी पढ़ें:हरियाणा और चंडीगढ़ में कोहरे की सफेद चादर ने किया परेशान, ठिठुरन के साथ प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता

Last Updated : Nov 18, 2024, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details