ग्वालियर: डबरा के बहुचर्चित प्रॉपर्टी डीलर लूट कांड का पुलिस ने शनिवार शाम को खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले सभी इंटरस्टेट बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से तीन देसी कट्टे, जिंदा राउंड और लूटी गई रकम में से पौने आठ लाख रुपये बरामद किये गए हैं. पुलिस को इस गिरोह को दबोचने में बदमाशों के आने-जाने के रूट मैप के अलावा सीसीटीवी कैमरों से बड़ी मदद मिली. करीब सवा सौ सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इसके बाद ही पुलिस इन बदमाशों को ट्रेस कर सकी. इन दो बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड है.
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ठाकुर बाबा रोड पर 23 दिसंबर को हुई थी लूट की वारदात
लूट की यह सनसनीखेज वारदात 23 दिसंबर की शाम को डबरा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ठाकुर बाबा रोड पर मनोहर हबलानी के साथ पेश आई थी. लूट की यह पूरी घटना प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय के सामने एक अन्य फर्म के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए पांच लोगों ने इस वारदात को पांच मिनट में अंजाम दिया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लिया था.
इंटरेस्टेट गैंग के पांच बदमाश गिरफ्तार (Etv Bharat) डबरा पुलिस की आधा दर्जन टीमें क्राइम ब्रांच के साथ बदमाशों के भागने का रूट मैप तैयार कर रही थीं
शनिवार शाम को रेंज के आईजी अरविंद सक्सेना ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि मौके का मुआयना करने के बाद सभी फॉरेंसिक साक्ष्यों को इकट्ठा किया गया. इसके आधार पर पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. डबरा पुलिस की आधा दर्जन टीमें क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर बदमाशों के भागने का रूट मैप तैयार कर रही थीं.
इसी दौरान शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि प्रॉपर्टी डीलर लूट कांड के आरोपी दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर फिर से किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के लिए दतिया से ग्वालियर की ओर आ रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने चांदपुर तिराहे के पास एंबुश लगाकर बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी. दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे इन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया.
बदमाशों में कालका उर्फ भोला कुशवाह, नाहर सिंह गुड्डू सुमित सागर एवं कृष्णा बैस बताए गए हैं. मुख्य भूमिका कालका कुशवाह और नाहर सिंह की थी. यह बदमाश शिवपुरी दतिया और झांसी के रहने वाले बताए गए हैं. इनके कब्जे से 315 बोर के दो कट्टे एक अधिया 11 जिंदा राउंड और लूटी गई रकम में से पौने आठ लाख रुपए बरामद कर लिए हैं. जबकि इस लूट में साढे 14 लाख रुपए इन बदमाशों ने उड़ाए थे. बदमाशों से अन्य घटनाओं के बारे में जानकारी ली जा रही है. अन्य जिलों से भी उनके अपराध के बारे में जानकारी मंगाई जा रही है.