राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: 1.95 करोड़ की ठगी का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार - FIVE ARRESTED FOR FRAUD IN SIKAR

पुलिस ने जमीन के नाम पर 1.95 करोड़ रुपए की ठगी के पांच आरोपी पकड़े. इनमें सरगना व पत्नी शामिल हैं.

Five accused of fraud arrested
सीकर में ठगी के मामले में गिरफ्तार आरोपी. (ETV Bharat Sikar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 27, 2025, 3:32 PM IST

Updated : Feb 27, 2025, 7:55 PM IST

सीकर. पुलिस ने जमीन खरीदने-बेचने के नाम पर 1.95 करोड़ रुपए की ठगी का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य सरगना व पत्नी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ठगी की रकम में से 1.85 करोड़ रुपए बरामद कर लिए.

सीकर के पुलिस अधीक्षक भुवनभूषण यादव ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी बड़े शातिर तरीके से लोगों को जाल में फंसाते थे. ठगी के बाद मुख्य सरगना की पत्नी पैसे को ठिकाने लगाती थी ताकि पुलिस को सुराग नहीं लगे. पुलिस ने इस मामले में आरोपी कैलाशचंद शर्मा, शहादत अली, ममता देवी, इमरान और इजाजुद्दीन को गिरफ्तार किया है. पुलिस इनसे गहन पूछताछ कर रही है.

पढ़ें:साइबर ठगी के अंतरराष्ट्रीय रैकेट का खुलासा, 61 एक्टिव सिम और दो मोबाइल के साथ आरोपी गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि ठगी की सूचना पर पुलिस ने विशेष टीम बनाकर जांच शुरू की. कई दिनों आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखी. इसके बाद टीम ने छापेमारी कर सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस जांच कर रही है कि इस गिरोह ने पहले और कितनी वारदात को अंजाम दिया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में कई खुलासे संभव हैं. पुलिस जांच कर रही है कि गिरोह में अन्य साथी तो शामिल नहीं हैं. पुलिस ने आमजन से जमीन की खरीद-फरोख्त से पहले उसके दस्तावेज जांच कराने की अपील की है.

फिल्मी तर्ज पर वारदात :पुलिस के अनुसार, गिरोह ने ठगी की वारदात को फिल्म बंटी और बबली की तर्ज पर अंजाम दिया. आरोपियों ने जिस जमीन का सौदा किया, वह वास्तव में उनके नाम पर नहीं थी. फर्जी दस्तावेज तैयार कर दूसरे की जमीन को अपनी बताकर बेचने का झांसा दिया. पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड पहले भी कई बार जेल जा चुका है. ठगी के कई मामलों में शामिल रहा है.

Last Updated : Feb 27, 2025, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details