राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रीट परीक्षा 2024: प्रथम लेवल की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, पहली बार फेस रिकॉग्निशन जांच के बाद मिला प्रवेश - REET EXAM 2024

रीट परीक्षा के प्रथम लेवल की परीक्षा शांतिपूर्ण शांतिपूर्ण संपन्न हो गई. राज्य के 41 जिलों के 1731 परीक्षा केंद्रों पर इसका आयोजन हुआ.

REET exam 2024
रीट के परीक्षा केन्द्र से बाहर आते परीक्षार्थी (Etv Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 27, 2025, 3:18 PM IST

अजमेर: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट परीक्षा 2024) के प्रथम लेवल की परीक्षा गुरुवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गई. राज्य के 41 जिलों के 1731 परीक्षा केंद्रों पर इसका आयोजन हुआ. परीक्षार्थियों को कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ा. परीक्षा में फेस रिकॉग्निशन और बायोमेट्रिक जांच से परीक्षार्थी परेशान हुए. परीक्षा में 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया था. लिहाजा, पेपर 12 बजकर 40 मिनट पर छूटा. परीक्षा देकर बाहर आए अभ्यर्थियों ने कहा कि डेढ़ सौ अंक का प्रथम लेवल का पेपर सरल और त्रुटिरहित था.

जांच में लिया एआई का सहारा: इस बार सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाएं कड़ी नजर आई. मैन्युअल और मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद परीक्षार्थी को परिसर में जाने की अनुमति मिली. यहां भी पहले परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र और मूल पहचान पत्र की जांच हुई. इसके बाद परीक्षार्थी की बायोमैट्रिक जांच हुई, जिसमें अंगूठे की निशानी ली गई. इसके बाद प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की फेस रिकॉग्निशन जांच भी हुई. पहली बार एआई तकनीक से प्रत्येक परीक्षार्थी के लाइव चेहरे की तस्वीर के साथ प्रवेश पत्र पर लगे बारकोड को स्कैन करके तस्वीर से मिलान किया गया. इसके बाद ही परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी पहुंच पाए. इंचार्ज के लिए बोर्ड ने पूर्व में ही गाइडलाइन जारी कर दी थी कि परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा. यही वजह थी कि सुबह परीक्षा केंद्रों के बाद जांच के लिए विद्यार्थियों की लंबी कतारें नजर आई.

पढ़ें: आज से रीट एग्जाम शुरू, पहली बार फेस स्कैनिंग कर परीक्षार्थियों को दी गई एंट्री, 14 लाख से ज्यादा कैंडिडेटस देंगे पेपर

फेस रिकॉग्निशन जांच हुई:परीक्षार्थी राजसिंह ने बताया कि वे सुबह 8 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे. उन्होंने बताया कि पहली बार प्रत्येक परीक्षार्थी की फेस रिकॉग्निशन जांच टैबलेट के जरिए हुई. उन्होंने बताया कि रीट परीक्षा का मुझे अनुभव नहीं है, लेकिन सीनियर ने बताया कि इस तरह की जांच पहली बार हुई है. साथ ही वर्ष 2022 में हुई रीट की परीक्षा सीधी भर्ती के लिए हुई थी, इसलिए परीक्षा का लेवल कठिन था. उन्होंने बताया कि गणित कुछ कठिन थी, लेकिन पर्यावरण, लैंग्वेज के प्रश्न सरल थे. परीक्षार्थी सविता ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर जांच काफी कड़ी थी. पहले ऐसा सोचा नहीं था. प्रत्येक परीक्षार्थी की जांच 2 से 3 बार हुई. उन्होंने बताया कि फेस रिकॉग्निशन और बायोमैट्रिक जांच की व्यवस्था पहली बार देखी गई.

त्रुटिरहित था पेपर:उत्तरप्रदेश के कन्नौज से आए परीक्षार्थी अभिषेक वर्मा ने बताया कि परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों ने गंभीरता से पढ़ाई की है. ऐसे अभ्यर्थियों के लिए पेपर सरल था. उन्होंने बताया कि राजस्थान जीके, साइकोलॉजी का पेपर मध्यम लेवल का था. डेढ़ सौ अंक के पेपर में किसी तरह की कोई त्रुटि नहीं थी और पेपर सिलेबस के अनुसार ही था. उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थी के लिए जारी की गई गाइडलाइन का अनुसरण किया गया था. परीक्षा केंद्र पर कड़ी जांच की गई थी. परीक्षार्थी ललित ने बताया कि पेपर में कोई त्रुटि नहीं थी. उन्होंने बताया कि परीक्षा में प्रश्न ना ज्यादा कठिन थे और ना ही ज्यादा सरल थे. सिलेबस के बाहर कोई प्रश्न नहीं पूछे गए. परीक्षार्थी सरिता चौधरी ने बताया कि डेढ़ सौ अंक के प्रश्नों में पर्यावरण हिंदी साइकोलॉजी, संस्कृत, गणित के सवाल पूछे गए थे. उन्होंने कहा कि परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सरल थे.

यह भी पढ़ें: REET EXAM: बड़ी संख्या में कैंडिडेट पहुंच रहे बस स्टैंड, बस में सवार होना भी परीक्षा से कम नहीं

जांच में दिखी सख्ती:जांच के दौरान परीक्षार्थियों से हाथों में मौली, कड़े, चूडियां, गले से ताबीज, डोरा, मंगलसूत्र, चैन, कानो से टॉप्स, नाक से नोज पिन, पैरों से पायल, बिछिया तक खुलवा दी गई. चुन्नी, स्कार्फ, स्टॉल मोटी और जेबदार जैकेट बाहर ही खुलवा दी गई. वहीं जूते भी परीक्षा केंद्र के बाहर खुलवाए गए.

रीट में जिलेवार उपस्थिति:जयपुर में सबसे कम अजमेर में 87 फीसदी, अलवर में 82, बालोतरा में 92.68, बांसवाड़ा में 96.28, बारां में 94.59, बाड़मेर में 94.14, ब्यावर में 90.34, भरतपुर में 95.78, भीलवाड़ा में 95.92, बीकानेर में 93.38, बूंदी में 96.19, चित्तौड़गढ़ में 93.90, चूरू में 90.33 और दौसा में 93.59 प्रतिशत उपस्थिति रही. इसी प्रकार डीडवाना कुचामन में 94.17प्रतिशत, डीग में 90.49, धौलपुर में 95.83, डूंगरपुर में 96.33, हनुमानगढ़ में 91.09, जयपुर में 70.88, जैसलमेर में 93.27, जालौर में 90.14, झालावाड़ में 95.84, झुंझुनू में 84.91, जोधपुर में 92.20, करौली में 94.20, खैरथल तिजारा में, 90.67, कोटा में 88.20, कोटपूतली बहरोड में 89.98 और नागौर में 94.57 प्रतिशत उपस्थिति रही. इसी प्रकार पाली में 91.66, फलोदी में 95.77, प्रतापगढ़ में 94.65, राजसमंद में 84.94, सलूंबर में 97.26, सवाई माधोपुर में 92.56, सीकर में 87.70, सिरोही में 94.03, श्रीनगर में 91.62, टोंक में 95.15 और उदयपुर में 95.08 फीसदी परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही.

जोधपुर में रीट की परीक्षा दोनों पारियों में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई. इस दौरान 90 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति रही. दोनों पारियों में परीक्षा के दौरान बोर्ड के निर्देशानुसार कड़ी जांच के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. रीट परीक्षा 2024 के जिला नोडल अधिकारी एवं अपर जिला कलेक्टर (शहर-प्रथम) उदयभानू चारण ने बताया कि रीट परीक्षा-2024 के प्रथम सत्र में लेवल 1 के लिए पंजीकृत 18 हजार 834 अभ्यर्थियों में से 17 हजार 331 अभ्यर्थी परीक्षा में उपथित रहे. उपस्थिति प्रतिशत 92.02 रहा. द्वितीय सत्र में लेवल 2 के लिए कुल पंजीकृत 23 हजार 238 अभ्यर्थियों में से 21 हजार 18 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे तथा उपस्थिति प्रतिशत 90.45 रहा.

सवाईमाधोपुर में बनाए 34 परीक्षा केन्द्र:सवाई माधोपुर जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा हुई. जिले में 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इन पर लगभग 18 हजार 127 परीक्षार्थी बैठे. सघन जांच करने के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया गया. नकल को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से उड़नदस्तों का भी गठन किया गया. एरिया मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए. जिला प्रशासन ने फ्लाइंग स्क्वाड, उप समन्वयक दल और रिजर्व ऑब्जर्वर की नियुक्ति की है. जिला मुख्याालय पर कंट्रोल रूम बनाया गया. प्रत्येक केंद्रों पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया. जिला कलक्टर शुभम चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने भी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details