कानपुर : मौसम भले ही गर्मी का न हो, लेकिन कानपुर में अग्निकांड से जुड़ी घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. शहर में सोमवार को जहां कानपुर कोर्ट के नकल रूम में आग लग गई थी, वहीं मंगलवार को शहर के इंडस्ट्रियल एरिया फजलगंज में ऐसी घटना हुई, जिसने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए.
शहर के इंडस्ट्रियल एरिया फजलगंज में उद्यमी एसबी आहूजा का परिवार प्रथम तल पर रहता है, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर उनका लघु उद्योग का कारखाना है. मंगलवार दोपहर अचानक ही परिवार के सभी 7 लोग पूजा-पाठ करने के बाद प्रथम तल पर थे. अचानक ही प्रथम तल पर आग की लपटें दिखने लगीं. आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई. सूचना पर सीएफओ दीपक शर्मा अपनी टीम के कर्मियों संग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाना शुरू किया. आग की लपटों को देख, एक पल के लिए दमकल कर्मी भी सहम गए. हालांकि, किसी तरह कर्मियों ने परिवार के सभी 7 लोगों की जान बचा ली. सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया, कि घटना में कुल 7 लोगों को बचाया गया है.