मंडी: जिला की निहरी तहसील की ग्राम पंचायत पौड़ाकोठी के मशेरन गांव में तीन भाइयों का स्लेटपोश मकान जलकर राख हो गया. यह घटना देर रात करीब 12 बजे के आसपास पेश आई. जब तक आग पर काबू पाया जाता उस समय तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था.
मकान में आग लगने से तीनों भाइयों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. विभाग द्वारा आग से हुए नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पौड़ाकोठी के मशेरन गांव में उस समय आग भड़क गई जब पूरा परिवार घर में सो रहा था.
जैसे ही परिवार के एक सदस्य को आग लगने का पता लगा तो उन्होंने तुरंत सभी सदस्यों को घर से बाहर निकलने को कहा. घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता उस समय तक 16 कमरों का पूरा मकान जलकर राख हो चुका था.
बताया जा रहा है कि तीनों भाई मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे. सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का आकलन लगाने में जुट गई है. पुलिस भी मामले की जांच कर रही है. जानकारी देते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी मंडी के सोशल इमरजेंसी रिस्पांस वालंटियर दिले राम ने बताया की रात करीब 12 बजे के आसपास मकान में आग लगी जिस कारण पूरा मकान जल कर राख हो चुका है.
दिले राम ने बताया"मकान में 16 कमरे थे और 16 सदस्य रहते थे. उन्होंने बताया कि आग की घटना से परिवार का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है जिसका आकलन विभाग द्वारा लगाया जा रहा है." डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया की पुलिस टीम और स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:खड्ड में खेलने गए थे बच्चे, अचानक बढ़ा जलस्तर, मौके पर मंगवानी पड़ी क्रेन