छपरा: बिहार के छपरा में देर रात छोटी लाइन के पुराने बंद पड़े लोको शेड में आग लग गई. इस आग ने धीरे-धीरे पुराने लोको शेड को अपने कब्जे ले लिया और वो फैलती चली गई. इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा फायर ब्रिगेड स्टेशन को दी गई. घटना की जानकारी मिलने पर छपरा फायर स्टेशन की तीन गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची लेकिन फायर ब्रिगेड के कर्मी वहां पहुंच कर स्थिति को देखते रहे. ऐसा इसलिए क्योंकि जहां आग लगी थी वहां तक जाने का कोई साधन नहीं था. वे लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए थे.
तीन दमकल की गाड़िया तैनात:आग को देखते हुए तीम दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया लेकिन चारों तरफ बाउंड्री होने की वजह से दमकल की गाड़ियां अंदर नहीं लेने जाना मुश्किल था. वहीं बाउंड्री के अंदर तालाब जैसा बना था पानी होने की वजह से भी दमकल कर्मियों को अंदर जाने में परेशानी हो रही थी. आगे जंगली घास होने की वजह से आग तेजी से फैलती जा रही थी. वहीं स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर चिंता थी कि अगर हवा से आग रिहायशी इलाकों में फैल गई तो बड़ा अग्निकांड हो सकता था.