राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निजी सोसायटी के एक फ्लैट में लगी आग, सारा सामान जलकर खाक, शॉपिंग पर गए थे दंपती - FIRE BROKE OUT IN ALWAR

अलवर की एक सोसायटी के फ्लैट में आग लगने से घरेलू सामान जलकर खाक हो गया. आग के कारणों का पता नहीं चल सका.

Fire broke out in Alwar
निजी सोसायटी के एक फ्लैट में लगी आग (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 19, 2025, 6:05 PM IST

Updated : Jan 19, 2025, 9:51 PM IST

अलवर: शहर की एक सोसायटी के फ्लैट से रविवार को अचानक धुआं निकलने से लोगों में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते फ्लैट से आग की लपटें उठने लगी. धुएं का गुबार देखकर बिल्डिंग के अन्य फ्लैट के लोग घबराकर बाहर आ गए. इससे वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़िया पहुंची. स्थानीय लोगों के अनुसार इस मकान में अलवर के एक सीनियर एडवोकेट रहते हैं, जो कि घटना के समय बाजार शॉपिंग के लिए गए हुए थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन की ओर से एडीएम मौके पर पहुंचे.

फ्लैट में लगी आग (ETV Bharat Alwar)

सोसायटी के स्थानीय निवासी संजय जैन ने बताया कि बिल्डिंग के फ्लैट संख्या 410 से बहुत तेज धुआं निकल रहा है. इस सूचना पर आकर देखा तो फ्लैट से धुएं के गुबार के साथ आग की लपटें भी नजर आ रही थी. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों व फायर फाइटिंग टीम के सदस्यों की मदद से मकान से 5 साल के पालतू कुत्ते को बेहोशी की हालत में निकाला गया. उसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

पढ़ें: हॉस्टल में बिजली के पैनल में लगी आग, बड़ा हादसा टला

उन्होंने बताया कि यह फ्लैट एडवोकेट आनंद गुप्ता का है, जो कि सेल्स टैक्स, इनकम टैक्स की प्रैक्टिस करते हैं. घटना के समय वे अपनी पत्नी के साथ बाजार में शॉपिंग के लिए गए हुए थे, हालांकि, आग किस कारण लगी, इसका पता अभी तक नहीं लग सका है. उन्होंने बताया कि एडवोकेट आनंद गुप्ता एक साल पहले इस फ्लैट में रहने के लिए आए थे. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई है. सूचना पर तुरंत फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.

Last Updated : Jan 19, 2025, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details