दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के गांधीनगर में कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक - fire incident in delhi

राजधानी दिल्ली के गांधीनगर इलाके में कपड़े के गोदाम में भीषण आग लगने का मामला सामने आया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची आधा दर्जन फायर टेंडर ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 10, 2024, 6:57 AM IST

नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट में शामिल गांधीनगर कपड़ा मार्केट के एक गोदाम में मंगलवार रात अचानक आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची आधा दर्ज से ज्यादा फायर टेंडर की गाडियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. तंग गलियों में गोदाम होने की वजह से दमकल विभाग की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात तकरीबन 9:00 बजे गांधीनगर मार्केट की एक गोदाम में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मोके पर पहुंची. आग तीन मंजिला ईमारत में लगी थी जिसमें कपड़े का गोदाम था. बीएसईएस विभाग को सूचना देकर आसपास के बिजली की कनेक्शन को काटा गया. साथ ही आसपास की फैक्ट्री को खाली कराया गया. घंटे भर की माशाक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

दमकल विभाग का कहना है कि कपड़े का गोदाम होने की वजह से आग तेजी से फैल रहा था. अब आग पर काबू पा लिया गया है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान चलकर खाक हो गया है. आग लगने की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है. जांच के बाद ही आग लगने की वजह का पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा: कासना कोतवाली में लगी भीषण आग, दर्जनों बाइक व कार जलकर खाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details