दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में गेमिंग ऐप का पेमेंट गेटवे हैक करके एक करोड़ रुपये की ठगी, 35 के खिलाफ FIR

-विभिन्न बैंक खातों में पैसे किए गए ट्रांसफर. मामले की जांच शुरू.

पेमेंट गेटवे हैक करके एक करोड़ रुपये की ठगी
पेमेंट गेटवे हैक करके एक करोड़ रुपये की ठगी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 29, 2024, 10:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में गेमिंग पोर्टल के पेमेंट गेटवे को हैक कर करीब एक करोड़ रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगों ने गेमिंग ऐप के पोर्टल के वॉलेट से पैसे को विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर किया. कंपनी में पार्टनर अमित यादव ने इस संबंध में साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने 15 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

पीड़ित ने एफआईआर में बताया कि आरोपियों ने गेमिंग पोर्टल पर 16 जुलाई से 25 जुलाई के बीच रजिस्ट्रेशन करके अकाउंट बनाए गए और पेमेंट गेटवे को हैक कर लिया. उन्होंने विभिन्न खातों में 25 जनवरी, 2022 से 4 नवंबर, 2024 के बीच रजिस्ट्रेशन करके 66.73 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए. इसके बाद बार-बार करके आरोपियों ने करीब 34.40 लाख की रकम अपने वॉलेट में क्रेडिट करा लिए, जहां से विभिन्न बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए.

सच्चिदानंद, एडीसीपी, क्राइम (ETV Bharat)

पुलिस ने इस मामले में 35 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में जांच की जा रही है. इस आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि आरोपियों द्वारा ठगी के लिए फर्जी बैंक खातों और मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया गया हो. कई आरोपियों की लोकेशन पुलिस को कोलकाता में मिली है.

"गेम खेलने के लिए ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होता था. रजिस्ट्रेशन के बाद वॉलेट में रिचार्ज करना होता था. गेम खेलने के बाद यूजर जो भी पैसा जीतता था वह क्रेडिट पॉइंट के तौर पर गेमिंग ऐप के वॉलेट में आ जाता था. पेमेंट गेटवे के माध्यम से यूजर को पेमेंट होता था. आरोपियों ने गेमिंग ऐप पर रजिस्ट्रेशन किया और पेमेंट गेटवे हैक कर लिया. पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. ठगी में इस्तेमाल किए गए खातों और मोबाइल नंबरों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. पैसा जिन खातों में गया है उन तमाम खातों को फ्रिज कराया जा रहा है. जल्द घटना का अनावरण किया जाएगा." - सच्चिदानंद, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध

यह भी पढ़ें-नोएडा में महिला को डिजिटल अरेस्ट कर की गई 34 लाख रुपये की ठगी, जांच शुरू

यह भी पढ़ें-भाजपा नेता की पत्नी के अकाउंट से 5.58 लाख रुपये गायब, FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details