नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में गेमिंग पोर्टल के पेमेंट गेटवे को हैक कर करीब एक करोड़ रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगों ने गेमिंग ऐप के पोर्टल के वॉलेट से पैसे को विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर किया. कंपनी में पार्टनर अमित यादव ने इस संबंध में साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने 15 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
पीड़ित ने एफआईआर में बताया कि आरोपियों ने गेमिंग पोर्टल पर 16 जुलाई से 25 जुलाई के बीच रजिस्ट्रेशन करके अकाउंट बनाए गए और पेमेंट गेटवे को हैक कर लिया. उन्होंने विभिन्न खातों में 25 जनवरी, 2022 से 4 नवंबर, 2024 के बीच रजिस्ट्रेशन करके 66.73 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए. इसके बाद बार-बार करके आरोपियों ने करीब 34.40 लाख की रकम अपने वॉलेट में क्रेडिट करा लिए, जहां से विभिन्न बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए.
पुलिस ने इस मामले में 35 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में जांच की जा रही है. इस आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि आरोपियों द्वारा ठगी के लिए फर्जी बैंक खातों और मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया गया हो. कई आरोपियों की लोकेशन पुलिस को कोलकाता में मिली है.