बोकारोः जिला में बालीडीह थाना क्षेत्र में छेड़खानी को लेकर हुए विवाद में झड़प हुई है. इसमें मुखिया हफीजुद्दीन अंसारी उर्फ चिजु मुखिया के पुत्र मोहम्मद हरीश गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. उनके गले पर धारदार हथियार से हमला कर गहरा जख्म बन गया है. पुलिस ने इलाज के लिए मुखिया के पुत्र को जैनामोड़ रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है.
वहीं जब छेड़खानी की शिकायत लेकर पीड़ित थाना गई तो पहले पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया. इसके बाद जब पूरा परिवार थाना पहुंचा तो वहां तैनात एएसआई ने वीडियो बना रही महिला को थप्पड़ मारने और उनका मोबाइल छीनने का प्रयास किया.
इस मामले में गुरुवार शाम दोनों पक्षों की लिखित शिकायत पर हेडक्वार्टर डीएसपी पवन कुमार के निर्देश से परस्पर विरोधी प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस घटना में जख्मी हरीश के पिता हफीजुद्दीन की शिकायत पर वकील, फिरोज अंसारी, रेहान व तीन अन्य को प्राणघातक हमले का आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. पहले पक्ष का कहना है कि आरोपियों ने उनके बेटे को घर से बुलाकर अचानक हमला कर दिया और धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. इस मामले में दूसरे पक्ष से पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें जख्मी मुखिया के पुत्र मोहम्मद हरीश को आरोपी बनाया गया है. पीड़िता ने हरीश पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि मुखिया के पुत्र ने उनका जीना हराम कर रखा है.