उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब पार्टी में दोस्तों के बीच मारपीट, ज्वलनशील पदार्थ डाल युवक को जिंदा जलाने की कोशिश - young man set on fire

आगरा में शराब पार्टी के दौरान दोस्तों में जमकर मारपीट हुई. इसके बाद मामला इतना बड़ गया, कि युवक पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया गया.

Etv Bharat
युवक को जिंदा जलाने की कोशिश (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 12:08 PM IST

आगरा:ताजनगरी में हरिपर्वत थाना क्षेत्र के टीपी नगर में हो रही शराब पार्टी में दोस्त भिड़ गए. इस दौरान जमकर मारपीट हुई. मारपीट में घायल युवक ने जब आरोपितों के परिजनों से शिकायत की तो, आरोपियों ने गुस्से में उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया. बमुश्किल लोगों ने आग पर काबू पाया और उसे गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर युवक को जयपुर रेफर कर दिया. हरिपर्वत थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि, आरोपितों की तलाश की जा रही है.

मामला रविवार रात का है. टीपी नगर क्षेत्र के सुरजेपुर निवासी सोनिया वर्मा ने पुलिस को बताया, कि रविवार रात में उसका भाई जीतू और मोहल्ले के अनुज, अमित उर्फ चिरैया और अविनाश शराब पी रहे थे. इसी दौरान किसी बात पर जीतू की अनुज, अमित और अविनाश से बहस और कहासुनी हो गई. जिस पर गुस्साए अमित, अनुज और अविनाश ने मिलकर भाई जीतू के साथ मारपीट कर दी. जब जीतू की पिटाई की खबर मां को मिली तो, वे आरोपितों के घर शिकायत करने चली गई. इस पर ही आरोपित गुस्से में उसके घर आ धमके. और घर के बाहर ही भाई जीतू के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी.

इसे भी पढ़े-प्रेमिका ने शादी से किया इंकार तो उसी के दरवाजे पर प्रेमी ने लगा ली आग, अस्पताल में भर्ती युवक की हालत गंभीर


कंबल डालकर बुझाई आग : आग लगते ही जीतू की चीख निकल गई. जीतू आग की लपटों में घिर गया. मौके पर जमा हुए लोगों ने जैसे तैसे कंबल और पानी डालकर आग बुझाई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और परिजन गंभीर हालत में जीतू को एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. जहां से डॉक्टरों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया. इस बारे में हरिपर्वत थाना के प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार ने बताया, कि युवक के परिजन की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. युवक को बेहतर उपचार के लिए जयपुर भेजा गया है. आरोपियों की तलाश जारी है.

इसे भी पढ़े-बारात ले जा रही कार और ट्रक में भिड़ंत; दूल्हे, भाई और 4 साल के भतीजे सहित 4 लोग जिंदा जल गए - Jhansi Car Fire Accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details