राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर शहर में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, मकान के सामने वाहन खड़ा करने पर उपजा था विवाद - CLASH IN GROUPS OVER PARKING

धौलपुर के निहालगंज में मकान के सामने वाहन खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. मामले में 4 लोग घायल हो गए.

Clash in groups over parking
दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 19, 2025, 10:46 PM IST

धौलपुर:शहर के निहालगंज थाना इलाके के बजरिया मोहल्ले में रविवार शाम को मकान के सामने वाहन खड़ा करने पर विवाद हो गया. मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ कि दो पक्षों के लोग लाठी-डंडों से लैस होकर आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से करीब 20 मिनट तक जमकर भिड़ंत हुई. इस मारपीट में दोनों पक्ष के चार जने घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के पूर्व ही हमलावर फरार हो गए. घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया है. थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया मकान के सामने वाहन खड़ा करने पर मंगल सिंह ठाकुर एवं राम सिंह ठाकुर में झगड़ा हुआ था. झगड़े के दौरान दोनों पक्षों में लाठीभाटा जंग हुई है. दोनों पक्ष के चार जने घायल हुए हैं. घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अनुसंधान के बाद मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक बजरिया मोहल्ले में एक मकान के सामने पड़ोसी ने अपने वाहन को खड़ा कर दिया था. वाहन खड़ा होने के बाद मकान मालिक निकलकर बाहर आ गया और विरोध करना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में तू तू मैं मैं हो गई. नौबत गालीगलौज तक आ गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडों से लैस होकर आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले.

पढ़ें:बहरोड़ में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल - CLASH BETWEEN GROUPS IN BEHROR

इस दौरान बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हमलावरों ने एक-दूसरे पर जमकर डंडे एवं लात-घूंसे बरसाए. करीब 20 मिनट तक दोनों पक्षों द्वारा भीड़भाड़ वाले बाजार में झगड़ा किया. मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने पूर्व आरोपी फरार हो गए. इस दौरान दोनों पक्ष के चार लोग घायल बताए जा रहे रहे हैं. घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details