धौलपुर:शहर के निहालगंज थाना इलाके के बजरिया मोहल्ले में रविवार शाम को मकान के सामने वाहन खड़ा करने पर विवाद हो गया. मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ कि दो पक्षों के लोग लाठी-डंडों से लैस होकर आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से करीब 20 मिनट तक जमकर भिड़ंत हुई. इस मारपीट में दोनों पक्ष के चार जने घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के पूर्व ही हमलावर फरार हो गए. घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया है. थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया मकान के सामने वाहन खड़ा करने पर मंगल सिंह ठाकुर एवं राम सिंह ठाकुर में झगड़ा हुआ था. झगड़े के दौरान दोनों पक्षों में लाठीभाटा जंग हुई है. दोनों पक्ष के चार जने घायल हुए हैं. घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अनुसंधान के बाद मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक बजरिया मोहल्ले में एक मकान के सामने पड़ोसी ने अपने वाहन को खड़ा कर दिया था. वाहन खड़ा होने के बाद मकान मालिक निकलकर बाहर आ गया और विरोध करना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में तू तू मैं मैं हो गई. नौबत गालीगलौज तक आ गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडों से लैस होकर आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले.