भोपाल।लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर राजनेताओं के साथ ही चुनाव आयोग पूरी तरह तैयारियों में जुटा हुआ है. भोपाल में हाजी सुरैया नायक को जिला स्वीप आइकॉन बनाया गया है. इसके साथ ही किन्नर समुदाय ने भी भोपाल सहित पूरे देश मे नागरिकों से मतदान की अपील की है.
अधिक से अधिक मतदान कराने का लक्ष्य
मध्यप्रदेश चुनाव आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता के संदेश के साथ 27 अप्रैल को फैशन शो का आयोदन कराया जा रहा है. महिला मतदाता मॉडल के साथ ही रैम्प पर भोपाल ट्रांसजेण्डर मॉडल भी अपनी प्रस्तुति देंगे. बता दें कि भोपाल में लोकसभा निर्वाचन- 2024 अंतर्गत मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न नवाचार किये जा रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा ट्रांसजेण्डर समुदाय की सहभागिता लोकतंत्र के महापर्व में सुनिश्चित करने के उद्देय से समुदाय की गुरु हाजी सुरैया नायक को जिला स्वीप आईकॉन बनाया गया है. गुरु हाजी सुरैया नायक ने भोपाल के नागरिकों से 7 मई 2024 को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की है.
ये खबरें भी पढ़ें... |