पलामूः जिले में नीलगाय के कारण किसानी चुनौती बनती जा रही है. किसान खेती छोड़ रहे हैं. नीलगाय के कारण ग्रामीण क्षेत्र के बाद अब शहरी क्षेत्र के किसान खेती करना छोड़ रहे हैं. पलामू के मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के सिंगरा खुर्द के किसानों ने खेती करना छोड़ा है. जिस इलाके में नीलगाय के कारण किसानों ने खेती छोड़ी है वह इलाका कोयल और अमानत नदी का तटीय क्षेत्र है.
दरअसल कुछ वर्ष पहले तक यह पूरा इलाका नीलगाय से प्रभावित नहीं था. लेकिन महीनों से नीलगाय का झुंड इलाके में रह रहा है और 500 एकड़ से भी अधिक में फसल को बर्बाद कर रहा है. नीलगाय के कारण 250 से भी अधिक किसान खेती करना छोड़ चुके हैं. जिस इलाके में किसानों ने खेती करना छोड़ा है वह इलाका पलामू के सबसे बड़े शहर मेदिनीनगर से सात किलोमीटर की दूरी पर है.
सिंगरा खुर्द के किसान संतोष शुक्ला बताते हैं कि नीलगाय को लेकर सरकार एवं प्रशासनिक तंत्र को पहल करने की जरूरत है ताकि स्थानीय किसानों को खेती करने में सहूलियत हो सके. नीलगाय के आतंक के कारण लोग कृषि छोड़ रहे हैं. बड़े पैमाने पर खेत परती रह रहे हैं. स्थानीय किसान साकेत शुक्ला ने बताया कि नीलगाय एक बड़ी समस्या बन गई है लोग खेती छोड़ रहे हैं, नीलगाय के कारण दुर्घटनाओं में लोगों की मौत हो रही है.