चरखी दादरी:हाल ही में किसान संगठन और केन्द्र सरकार के बीच हुई वार्ता विफल होने के बाद किसानों में खासा नाराजगी है. इस बीच खापों ने किसान आंदोलन को लेकर खास रणनीति तैयार की है. जिले के नई अनाज मंडी में अठगामा खाप ने बैठक की. इस दौरान किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
खाप की चेतावनी:खाप पदाधिकारियों ने प्रधान की अगुवाई में स्थानीय अनाज मंडी में कार्यकारिणी की बैठक की. बैठक में किसान आंदोलन को लेकर खास चर्चा की गई. इस दौरान किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ने और उनकी सुध नहीं लेने पर खाप ने नाराजगी जाहिर की. साथ ही चेतावनी दी कि जल्द सरकार इस पर संज्ञान ले, नहीं तो दादरी की धरती से किसानों का बड़ा आंदोलन शुरू होगा, जिसका असर पूरे देश में देखने को मिलेगा.
किसान आंदोलन को लेकर सरकार गंभीर नहीं: अठगामा खाप प्रधान रणबीर सिंह ने बैठक के बाद कहा, "जायज मांगों के लिए किसान लंबे समय से बॉर्डर पर बैठे हैं. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अनशन पर हैं, लेकिन केन्द्र सरकार इसको लेकर कतई गंभीर नहीं है. उनकी सुध नहीं ली जा रही है, जिससे खाप पंचायतों में रोष है. यदि शीघ्र सरकार ने कोई हल नहीं निकाला तो अठगामा खाप दूसरी खाप पंचायतों को एकजुट करेगी और दादरी से आंदोलन की शुरूआत होगी."