धनबादः जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से गुरुवार को एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था. युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी. पुलिस ने शव बरामद करने के बाद हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी, लेकिन गुरुवार तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी.
इधर, सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों को जानकारी हुई और परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त की. मृत युवक की पहचान अमन साव (28) के रूप में की गई है. पिता मनोज साव ने शव की शिनाख्त की.
हीरापुर आदर्श नगर निवासी मनोज साव के मुताबिक के अमन बुधवार की शाम को घर से बाइक से निकला था, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा. वह हीरापुर में किराना की दुकान चलाता था. पिता का कहना है कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. उसकी हत्या किसने और क्यों की है इस बात की जानकारी नहीं है.
उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच पर पूरा भरोसा है.पुलिस कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच कर रही है. पिता ने थाने में दिए गए आवेदन में किसी को नामजद आरोपी नहीं बनाया है. वहीं मृतक के मामा ने कहा कि हमें इस बात की जानकारी नहीं कि उसकी हत्या किसने और क्यों की. पुलिस जांच पड़ताल कर मामले का खुलासा करेगी.
वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो बुधवार की रात करीब 9 बजकर 30 मिनट पर अमन के फोन से बातचीत हुई है. दो मोबाइल नंबर पर अमन की बातचीत हुई है. दोनों नंबर के संबंध में पुलिस पता लगा रही है. संभावना है कि उक्त दोनों नंबर धारक से पूछताछ के बाद हत्यारों के सुराग मिल सकता है.