आगरा: आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को एक अजब गजब मामला पहुंचा. सास और पति से विवाद होने पर पत्नी मायके चली गई. उसने पति और सास को सबक सिखाने के लिए पुलिस से शिकायत की. जिससे मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंच गया. जब रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर ने पति और पत्नी की काउंसलिंग की तो मामला सास के शराबी होेने और बहु से मनपंसद चखना मंगवाने का निकाला. इस पर काउंसलर ने पति और पत्नी के साथ ही सास को अगली तिथि पर बुलाया है.
मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र का है. एक सरकारी अस्पताल में नौकरी करने वाले युवक ने करीब एक साल पहले लोहामंडी की युवती से प्रेम विवाह किया है. चार पांच माह तक सब कुछ ठीक ठाक रहा. इसके बाद पहले सास और बहू में विवाद शुरू हुआ. फिर, पति और पत्नी में आए दिन विवाद होने लगा. जिस पर गुस्साई पत्नी अपने मायके चली गई. उसने पुलिस से शिकायत की. जिस पर मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंच गया.
चखना बनवाने और मंगवाने पर बिगड़ी बात: काउसलिंग में पत्नी ने बताया कि, ससुर की मौत हो गई है. ससुर के गम में सास शराबी हो गई है. हर दिन शाम को बोतल खोल कर बैठ जाती है. इसके मुझसे चखना बनवाती है. जब मैंने चखना बनवाने का विरोध किया तो विवाद शुरू हो गया. इस पर दुकान से चखना मंगवाने लगी. सास की शराब पीने की लत और बाहर से चखना मंगवाने की शिकायत पति से की तो उन्होंने भी अपनी मां की तरफदारी की.
पति की फटकराने पर छोडा दिया था घर:काउसलिंग में पत्नी ने बताया कि, सास की आए दिन की शराब पीने की लत और चखना मंगवाने को लेकर पति और पत्नी में विवाद होना लगा. कहानुनी के बाद बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया. आए दिन की पति और सास की फटकार, घर में कलह और मारपीट से तंग आकर पत्नी मायके चली गई.
पति, पत्नी और सास को बुलाया: काउंसलर डॉ अमित गौड़ ने ने बताया कि, काउंसलिग में पति ने भी मां के शराब ने की बात कही है. पिता के देहात से मां सदमे में है. वे बीमार भी रहती हैं. मां डिप्रेशन में ना चली जाए. इसलिए, मैं उन्हें शराब पीने से नहीं रोकता है. पत्नी आए दिन इस पर घर में हंगामा और विवाद करती है. इस पर पति और पत्नी को समझाया है. इसके बाद ही पति से कहा कि, वे अगली तिथि पर अपनी मां को भी साथ लेकर आए. नहीं, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा- जेवर एयरपोर्ट इस साल अक्टूबर महीने में चालू हो जाएगा