नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. यहां विदेशी नागरिकों से टेक सपोर्ट देने के नाम पर ठगी करते थे. पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें कुछ लड़कियां भी शामिल हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से 4 इंटरनेट राउटर, 18 लैपटॉप, 3 कार, 2 बाइक, 24 मोबाइल फोन और 98 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं. आरोपी वीओआईपी कॉल, टीएफएन व सॉफ्टफोन के माध्यम से विदेशी नागरिकों के साथ ऑनलाइन धोखाधडी करते थे. इन्हीं के जरिए ये विदेशी कॉल को अपने सर्वर पर लेते थे.
एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि सी-234, सेक्टर-100 में विदेशी नागरिकों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वो विदेशी नागरिकों से धोखाधड़ी करने के लिए कॉलिंग करने का काम करते थे. आरोपियों की पहचान देवरिया निवासी विनीत, बरेली निवासी पीयूष कुमार मौर्य, फरीदाबाद निवासी अमित कुमार, मणिपुर निवासी वाडेपन, पश्चिम बंगाल निवासी संजू ग्वाला, प्रगित दास, रितेश मिश्रा, रितिक राय और विशाल प्रयाद, प्रयागराज निवासी राघव देवरा और रोहित कुमार, चंडीगढ़ निवासी हिमांशु, दिल्ली निवासी इब्राहम अहमद, सिद्दार्थ डींगरा और कुशाल के रूप में हुई है.
ऐसे करते थे ठगीःएडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपी डार्क वेब के जरिए विदेशी नागरिकों का डाटा लेते थे. इसके बाद विदेशी नागरिकों के कंप्यूटर पर फर्जी लिंक व ईमेल ब्लास्टिंग के ई मेल भेजते थे. इस मेल या लिंक में एमेजॉन व पे-पाल कंपनी की तरफ से एप्पल उत्पाद के ऑर्डर निरस्त होने पर रकम वापसी के लिए टेक सपोर्ट देने की बात कही जाती थी. साथ ही आरोपी एक फर्जी हेल्प लाइन नंबर भी प्रदर्शित कर देते थे.