छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में छेरछेरा पर्व का उत्साह, सीएम विष्णुदेव साय ने छेरछेरा और कुंभ मेले की दी शुभकामनाएं - CHHERCHHERA FESTIVAL

छत्तीसगढ़ का लोकपर्व छेरछेरा धूमधाम से मनाया जा रहा है.इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय ने शुभकामनाएं दी हैं.

Chherchhera festival
छत्तीसगढ़ में छेरछेरा पर्व का उत्साह (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 13, 2025, 11:53 AM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णुदेव साय ने प्रदेश वासियों को छेरछेरा पर्व और माघ पुन्नी मेला की शुभकामनाएं दी हैं. आपको बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय धार्मिक प्रवृत्ति के इंसान हैं.जो धार्मिक मौकों पर अपनी आस्था को जनता के बीच अक्सर लाते हैं. छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पर्व छेरछेरा को लेकर भी सीएम साय ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

क्या है छेरछेरा पर्व :ऐसी मान्यता है कि कौसल प्रदेश के राजा कल्याण साय मुगल सम्राट ने जहांगीर की सल्तनत में युद्ध कला के प्रशिक्षण के लिए गए थे. इस दौरान 8 साल तक महारानी ने राज-काज का काम संभाला. जब वे वापस लौटे तो महारानी ने सोने-चांदी के सिक्के बांटे. उस दिन से दान देने की परंपरा शुरु हुई. ये परंपरा छेरछेरा के रूप में आज भी प्रदेश में जीवित है. इस दिन बच्चे घर-घर जाकर 'अरन बरन कोदो दरन, जभे देबे तभे टरन.छेरछेरा, माई कोठी के धान ले हेरते हेरा...' बोलकर दान मांगते हैं. इस दिन धान के दान का विशेष महत्व है.

कुंभ मेले की शुरुआत पर दी बधाई :वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने कुंभ मेले की शुरुआत पर प्रदेश और देशवासियों को शुभकामनाएं दी है. सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया पेज से देश वासियों को कुंभ मेले की शुभकामनाएं दी.आपको बता दें कि 12 साल बाद कुंभ मेले का आयोजन होता है.इस बार कुंभ मेला प्रयागराज की पवित्र गंगा नदी में लगा है.जिसमें इस बार करोड़ों श्रद्धालुओं के पावन डुबकी लगाने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details