जयपुर. हाथी गांव में बुधवार को 12 नंबर हथिनी चुनचुन माला की मौत हो गई थी. गुरुवार को पशु चिकित्सालय की ओर से गठित मेडिकल बोर्ड की ओर से शव का पोस्टमार्टम किया गया. हथिनी की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में सामने आया है कि हथिनी की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है. हथिनी पिछले 3-4 दिन से बीमार चल रही थी, जिसका उपचार किया जा रहा था.
जयपुर चिड़ियाघर के डीएफओ जगदीश गुप्ता के मुताबिक 12 नंबर चुनचुन माला करीब 3- 4 दिन से बीमार चल रही थी. पशु चिकित्सकों की ओर से लगातार इलाज किया जा रहा था. बुधवार को 45 वर्षीय हथिनी की मौत हो गई. गुरुवार को पॉलीक्लिनिक पशु चिकित्सालय की ओर से गठित मेडिकल बोर्ड के पशु चिकित्सको की ओर से हथिनी के शव का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के बाद मेडिकल बोर्ड ने कार्डियक अरेस्ट यानी हृदयघात की वजह से मौत होना बताया है. पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को हथिनी का अंतिम संस्कार किया गया.