रायपुर : छत्तीसगढ़ के मस्जिदों में भी बहुत बड़ी तादाद में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद नमाज पढ़ी. ईद की नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाइयां दी. बच्चे इस मौके पर काफी खुश नजर आए. बड़े, बुजुर्ग सभी अल्लाह ताला का शुक्रिया करते दिखाई दिए. बाजारों में भी छोटे-छोटे बच्चे ईद के मौके पर एक दूसरे को गले लगाते दिखे.ईद के मौके पर बड़े-बुजुर्गों ने बच्चों को ईद मुबारकबाद दी और उन्हें गले लगाकर उनसे स्नेह जताया.छत्तीसगढ़ में छोटे-छोटे बच्चे बहुत ही खूबसूरत लिबास में नजर आ रहे हैं और एक दूसरे को गले मिलकर ईद मुबारक कह रहे हैं.
रमजान के आखिरी दिन टूटता है उपवास :ईद-उल-फितर, रमजान के अंत में महीने भर के उपवास को तोड़ने के त्योहार के रूप में भी जाना जाता है. इसलिए इस दिन खानपान भी खास होता है. ईद के त्यौहार के समय 'सेवइयां' (सेंवई) त्योहार का पर्याय बन गई हैं. इस मौके पर कई घरों में सेवईयां बड़े खास तरीके से बनाई जाती है.वहीं कई जगहों पर बिरयानी बनाकर दावत देने का भी रिवाज है. देश समेत छत्तीसगढ़ के बड़े नेताओं ने दी ईद की मुबारकबाद दी है.