नई दिल्ली :दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. विभाग ने दिल्ली और एनसीआर के 15 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की. ED ( प्रवर्तन निदेशालय ) ने शेल कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने erstwhile क्वालिटी लिमिटेड कंपनी के तत्कालीन प्रमोटर/ निदेशक के 15 ठिकाने पर छापेमारी कर 1.3 करोड रुपए की नगदी, कई आपत्तिजनक दस्तावेज को बरामद किया है. साथ ही, डीमैट खाते में मौजूद 2.5 करोड़ रुपये को जब्त किया है.
इन कंपनियों पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई :ईडी की टीम ने संजय ढींगरा, सिद्धांत गुप्ता और उनसे जुड़ी फर्जी कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई की है. जांच के दौरान विभिन्न दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. यह कार्रवाई आर्थिक अनियमितताओं की जांच के तहत की गई है. ईडी के अधिकारियों ने बताया कि जांच अभी जारी है और आगे भी कई महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं. जल्द ही इस मामले में और अधिक जानकारी सामने आ सकती है.
तलाशी अभियान के दौरान 1.3 करोड़ रुपये की नकदी बरामद :
ईडी की तरफ से शुक्रवार सुबह बयान जारी कर बताया गया कि 27 नवंबर को ईडी ने erstwhile क्वालिटी लिमिटेड कंपनी के तत्कालीन प्रमोटर/ निदेशक और उनसे संबंधित अन्य फर्जी कंपनियों से संबंधित 15 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. तलाशी अभियान के दौरान 1.3 करोड़ रुपए की नकदी और विभिन्न आपत्तिजनक साक्ष्य बरामद किए गए और उन्हें जब्त कर लिया गया. साथ ही, लगभग 2.5 करोड़ रुपए के निवेश मूल्य वाले डीमैट खाते आदि को फ्रीज कर दिया गया.