राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ईडी ने जोधपुर में एक मकान पर मारा छापा, 10 घंटे तक चलती रही कार्रवाई

जोधपुर में ईडी ने मकान पर छापा मारा है. ईडी की कार्रवाई करीब 10 घंटे तक चलती रही.

ED Raids in Jodhpur
ईडी का छापा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 28, 2024, 8:36 PM IST

जोधपुरः शहर में ऑनलाइन खाता खुलवाकर उनमें फ्रॉड की राशि ट्रांसफर करने के मामले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा. ईडी की टीम ने शहर में एक मकान पर छापा मारते हुए कार्रवाई की है. करीब 10 घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान मौके पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहे.

सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर शहर में एक माकन पर सुबह 8 बजे छापेमार कार्रवाई शुरू की. ईडी की टीम की इस कार्रवाई के दौारन केंद्रीय बल के जवान भी साथ थे. ईडी की कार्रवाई करीब 10 घंटे तक चलती रही. बताया जा रहा है कि संबंधित व्यक्ति ऑनलाइन खाता खुलवाने का मास्टरमाइंड है.

पढ़ें :जल जीवन मिशन में फर्जी भुगतान, अब ईडी करेगी मनी लॉन्ड्रिंग की पड़ताल, फर्जी भुगतान की मांगी डिटेल

उसके साथ करीब 60 से 70 लड़कों की एक टीम है, जो लोगों को झांसे में लेकर खाता खुलवाने का काम करती है. प्रलोभन देकर खाते खुलवाकर उसमें फ्रॉड के पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं. इस संबंध में ईडी की ओर से जांच करने के दौरान जोधपुर के एक व्यक्ति का नाम सामने आया. इस पर ईडी के अधिकारियों ने सुबह 8 बजे संबंधित व्यक्ति के मकान पर छापा मारा. बताया जा रहा है कि ईडी की कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया, उसकी तलाश प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी कर रहे हैं. आरोपी के पकड़े जाने के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details