झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम आवास पर ईडी, मोरहाबादी मैदान में पारंपरिक हथियार के साथ जुटे झामुमो कार्यकर्ता

Demonstration of JMM workers in Ranchi. एक तरफ ईडी सीएम आवास पर उनसे पूछताछ कर रही है, वहीं दूसर तरफ मोरहाबादी मैदान में पारंपरिक हथियार के साथ झामुमो के सैकड़ों कार्यकर्ता जुटे हुए हैं.

Demonstration of JMM workers in Ranchi
Demonstration of JMM workers in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 31, 2024, 3:41 PM IST

रांची: लैंड स्कैम मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर पूछताछ कर रही है. सुरक्षा के मद्देनजर सीएम आवास के सामने से कांके और रातू रोड की तरफ जाने वाली सड़क को ब्लॉक कर दिया गया है. बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. सीएम आवास और राजभवन के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लगा दिया गया है. दूसरी तरफ बड़ी संख्या में झामुमो के कार्यकर्ता मोरहाबादी मैदान में जुटे हुए हैं. सभी के हाथों में झामुमो का झंडा है. मोराबादी मैदान में पारंपरिक हथियारों के साथ नारेबाजी का भी दौर चल रहा है. अलग-अलग गुट बनाकर झामुमो के जिला स्तर के पदाधिकारी शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं.

ईटीवी भारत की टीम ने मोराबादी मैदान के माहौल का जायजा लिया. वहां मौजूद झामुमो के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी की तरफ से उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से जमे रहने को कहा गया है. एक झामुमो कार्यकर्ता ने बताया कि कई जिलों से समर्थक मोराबादी मैदान आ रहे थे. लेकिन लोहरदगा, बेड़ो समेत कई जगहों पर पुलिस ने गाड़ियों को रोक दिया. यह भी बताया गया है कि अगर किसी तरह की परिस्थिति बनती है तो बताया जाएगा कि आगे क्या करना है?


दरअसल, पूर्व आयोजित कार्यक्रम के तहत मोराबादी मैदान में राष्ट्रीय जतरा महोत्सव का आयोजन होना था. इसका उद्घाटन 31 जनवरी को खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को करना था. इसी बीच झारखंड की राजनीति ने नया मोड़ ले लिया. 27 जनवरी की शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चार्टर्ड विमान से दिल्ली जाने और बिना किसी ऑफिशल रूट के 30 जनवरी को अपने आवास पर पहुंचने से चर्चा और सवालों का दौर जारी है.

वहीं 29 जनवरी को दिल्ली में शांतिनिकेतन स्थित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर ईडी की टीम पहुंची थी. सूत्रों से खबर है कि उनके आवास से 36 लख रुपए बरामद हुए हैं. दो लग्जरी गाड़ियों को भी जब्त किया है. इसी उठा पटक के बीच 29 जनवरी को सीएमओ की तरफ से ईडी को मेल भेज कर सूचित किया गया कि मुख्यमंत्री 31 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे बयान दर्ज कराने के लिए तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details