लखनऊ : उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के अध्यक्ष हेमंत राव 29 फरवरी को सेवानिवृत हो गए. राज्य सरकार ने अब इस पद की जिम्मेदारी सीनियर आईएएस अधिकारी रजनीश दुबे को सौंपी है. नए अध्यक्ष रजनीश दुबे कार्यभार संभाल लिया है. गुरुवार को उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की.
डॉ. रजनीश ने अधिकारियों को राजस्व विभाग संबंधित नीतियों की फाइलों को तत्काल निस्तारित करने के लिए कहा. इसके अलावा लंबित वादों के जल्द निस्तारण करने की बात कही है.
राजस्व परिषद चेयरमैन के हेमंत राव गुरुवार को रिटायर हुए. प्रमुख सचिव राजस्व सुधीर गर्ग भी रिटायर हो गए. इसी के साथ DG सिविल डिफेंस UP IPS मुकुल गोयल (1987) भी रिटायर हो गए.
राजस्व विभाग अध्यक्ष पद उत्तर प्रदेश में मुख्य सचिव और कृषि उत्पादन आयुक्त के समान सबसे ऊंची पोस्ट मानी जाती है. राजस्व विभाग का अध्यक्ष भविष्य में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव की कुर्सी का प्रबल दावेदार होता है.