हल्द्वानी:ऑनलाइन रजिस्ट्री के विरोध में दस्तावेज लेखकों ने रजिस्ट्री दफ्तर पर जोरदार धरना दिया. हल्द्वानी के रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर धरने के तीसरे दिन दस्तावेज लेखकों ने सरकार पर उनको बेरोजगार करने का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि रजिस्ट्री से अरायज नवीसों, दस्तावेज लेखकों, स्टांप विक्रेता, अधिवक्ता सहित कई लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है लेकिन सरकार रजिस्ट्री को ऑनलाइन कर रही है. जिससे मैन्युअल दस्तावेज को खत्म करने का काम किया जा रहा है.
दस्तावेज लेखकों का कहना है कि वर्चुअल रजिस्ट्री शुरू होने से हजारों स्टांप विक्रेता, दस्तावेज लेखक व अधिवक्ता बेरोजगार हो जाएंगे. रजिस्ट्री का पैसा ई-चालान से जमा होगा. जिससे उनका काम बंद हो जाएगा.
दस्तावेज लेखकों की मांग: दस्तावेज लेखकों ने मांग रखी कि वर्तमान व्यवस्था की तरह जमीनों की रजिस्ट्री की व्यवस्था जारी रहे. जैसा चल रहा है ऐसे ही चलने देने दिया जाए. स्टांप विक्रेताओं के माध्यम से ही स्टांप बेचे जाएं. दस्तावेज लेखकों व अधिवक्ताओं ने कहा कि पहले विवाह का पंजीकरण दस्तावेज मैनुअल तरीके से होता था लेकिन अब यूसीसी के तहत सीएससी सेंटर के माध्यम से विवाह रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं.