दिल्ली के अस्पताल में डॉक्टर्स के साथ मारपीट (etv bharat) नई दिल्ली: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना के बाद अब दिल्ली के जग प्रवेश अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के साथ हाथापाई और दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, बुधवार रात पत्नी का इलाज कराने आए 56 वर्षीय व्यक्ति ने अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
जग प्रवेश अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि बुधवार रात एक व्यक्ति अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल आया था. उनकी पत्नी को लूज मोशन की शिकायत थी. डॉक्टर ने उनका चेकअप करके दवाई दी, लेकिन पति दवाई के बजाए डॉक्टर पर इंजेक्शन लगाने का दबाव बनाने लगा. डॉक्टरों ने जब इंजेक्शन की जरूरत से इनकार किया तो आरोपी भड़क गया और उसने डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के साथ हाथापाई शुरू कर दी.
डॉक्टरों का आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ हुई घटना के बारे में भी गलत कहा है. वहां मौजूद अस्पताल के स्टाफ ने घटना का वीडियो भी बनाया है, जिसमें आरोपी गाली गलौज करते दिख रहा है. जानकारी के अनुसार, आरोपी मोटर पार्ट्स की दुकान चलाता है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि बीएनएस की धारा 221 (लोक सेवक के सरकारी कार्य के निर्वहन में बाधा डालना), 221 (1) सरकारी कर्मचारी को उसकी ड्यूटी से रोकने के लिए जानबूझकर चोट पहुंचाना और 132 (सरकारी कर्मचारी को उसकी ड्यूटी करने से रोकने के लिए आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत न्यू उस्मान पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगे की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: