नई दिल्ली:दिव्यांग किसी भी मायने में कमजोर नहीं होते. वह मेहनत और लगन से हर मुकाम हासिल कर सकते हैं. "आगे बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश करती रहना चाहिए, तभी अच्छा मुकाम हासिल होगा. आपके प्रयास और काम करने की लगन से हर चीज संभव हो जाएगी." ऐसा कहना है पश्चिमी बंगाल के रहने वाले शुभाशीष कोले का. वह एक दिव्यांग हैं और खुद को कभी कमजोर नहीं समझते. शुभाशीष ने दिल्ली के इंडिया गेट पर आयोजित दिव्य कला मेले में दूसरी बार हिस्सा लिया है.
एक हाथ से बनाते हैं मिट्टी के बर्तन:शुभाशीष कोले अपने एक हाथ से मिट्टी से बनी कलाकृतियों पर आकर्षित रंग भरते हैं. वह जन्म से दिव्यांग हैं, लेकिन उन्होंने कभी खुद को सामान्य लोगों से कमजोर नहीं समझा. बचपन से उनको रंगों के साथ खेलना पसंद था. धीरे धीरे पेंटिंग उनका पैशन बन गया. उन्होंने अपने इस हुनर को रुचि के साथ आगे बढ़ाया. आज माहिर आर्टिस्ट बन गए. उन्होंने कला के क्षेत्र में किसी तरह की शिक्षा ग्रहण नहीं की है.
चित्रकारी के क्षेत्र में आगे बढ़ने में शुभाशीष के परिवार का पूरा समर्थन और साथ रहा. इसमें उनकी बहन और पापा का विशेष योगदान रहा. शुभाशीष ने बताया कि उनके पिता भी चित्रकार हैं. वही उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा है. उनको देखते देखते वो बेहतरीन आर्टिस्ट बन गए. जिन कलाकृतियों पर वह रंग भरते हैं, वो उनकी बड़ी बहन द्वारा बनाई जाती हैं. इसके बाद शुभाशीष उन पर आकर्षक रंग भरते हैं. उनका पसंदीदा रंग लाल है. क्योंकि लाल रंग खुशहाली और सकारात्मकता का प्रतीक है. शुभाशीष ने पहली बार इंडिया गेट पर आयोजित दिव्य कला मेले में भाग लिया. उनको यहां आकर काफी खुशी हुई है. वहीं दिल्ली के लोग उनकी कला को खूब सराह रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
असम की लड़की ने पत्थरों में भरी जान! मशहूर हस्तियों की बनाई तस्वीरें, दुनियाभर से मिल रही प्रशंसा दिल्ली में मिट्टी की कलाकृतियों की प्रदर्शनी, ब्लैक पॉटरी उत्पाद की जमकर खरीदारी कर रहीं महिलाएं |
काम करने की लगन से हर चीज संभव:शुभाशीष काफी मेहनती हैं. उन्होंने कभी खुद को कमज़ोर और किसी से कम नहीं समझा. उनका मानना है कि वह पूरी तरह से फिट हैं. यही बात उनके डॉक्टर भी कहते हैं. उनको कोई बीमारी भी नहीं है. अपने जैसे दूसरों को संदेश देते हुए शुभाशीष ने बताया कि कभी भी खुद को कमजोर नहीं समझना चाहिए. अपने आप को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश करती रहना चाहिए, तभी मुकाम हासिल होगा. आपके प्रयास और काम करने की लगन से हर चीज संभव हो जाएगी.
ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले दिव्यांगों को मिला मौका:सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (DEPWD) द्वारा राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त और विकास निगम (NDFDC) के माध्यम से 22वां दिव्य कला मेले का आयोजन इंडिया गेट पर किया गया है. NDFDC के CMD नवीन शाह ने 'ETV भारत' को बताया कि राजधानी दिल्ली में आयोजित दिव्य कला मेला एक अद्भुत मेला है. अगर देशभर की बात करें तो यह 22वां मेला है. वहीं राजधानी में इसको दूसरी बार आयोजित किया गया है. 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया था, तब पहली बार इस मेले का आयोजन किया गया था.