दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडाः खेल अधिकारी ने कई सोसायटी के स्विमिंग पूल और जिम को किया बंद, सामने आई ये वजह - Pool and Gym shut down In Noida

Pool and Gym shut down In Noida: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर गौतम बुद्ध नगर की कई सोसाइटियों का शुक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण किया गया. जिसमें कई सोसाइटियों को चेतावनी देकर 3 दिन के अंदर स्विमिंग पूल व जिम की खामियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 11, 2024, 8:53 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो वेस्ट की कई सोसायटीयो में चल रहे स्विमिंग पूल और जिम की जिला अधिकारी गौतम बुध नगर के निर्देश पर खेल अधिकारी अनीता नागर ने निरीक्षण किया. जिसमें कई सोसाइटियों को चेतावनी देकर 3 दिन के अंदर खामियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं एक सोसायटी में स्विमिंग पूल को स्थाई रूप से बंद भी कर दिया गया है. कई सोसाइटियों में जिम के लिए प्रमाण पत्र न होने के चलते अस्थाई रूप से बंद करने के निर्देश दिए गए.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बीते 24 अप्रैल को अजनारा सोसायटी के आरजेबी स्विमिंग पूल में गाजियाबाद निवासी नाबालिक तरुण की तैरने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी. जिसके चलते इस स्विमिंग पूल को स्थाई रूप से बंद कर दिया गया. वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बने अन्य सोसाइटियों के स्विमिंग पुलों की भी जांच करने के जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने निर्देश दिए थे.

निरीक्षण के दौरान खेल अधिकारी ने कई सोसाइटियों को चेतावनी देकर 3 दिन के अंदर स्विमिंग पूल व जिम की खामियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. तो वही अजनारा सोसायटी ग्रेटर नोएडा के स्विमिंग पूल को स्थाई रूप से बंद कर दिया गया हैं. कई सोसाइटी में जिम बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के चलते पाए गए. तो वहीं अधिकतर सोसाइटी में यूएफटी कंपनी की भी लापरवाही नजर आई. कंपनी द्वारा जो लाइफगार्ड स्विमिंग पूल पर छोड़े गए हैं वह बिना लाइसेंस के पाए गए हैं। खेल अधिकारी के द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ग्रीन आर्च, चेरी काउंटी, फ्रेंच अपार्टमेंट, अजनारा व फ्यूजन होम सोसायटी सहित कई सोसाइटियों के स्विमिंग पूल की जांच की गई.

यह भी पढ़ें-15 हजार करोड़ GST फर्जीवाड़ा मामले में शासन ने निरस्त किया ईओडब्ल्यू जांच ट्रांसफर का आदेश

इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आम्रपाली, अजनारा होम्स, हेल्थ सॉल्यूशन व ग्रेट फिटनेस जिम सहित कई सोसाइटियों के जिम की भी जांच की गई। इन सोसाइटी में जो जिम संचालित किया जा रहे थे उनमें प्रशासन की तरफ से एनओसी नहीं ली गई थी। निरीक्षण के दौरान इन सभी सोसाइटियों में जिम को अस्थाई रूप से बंद करते हुए पांच- पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही अनिता नागर ने बताया कि इन सभी जिम संचालित करने वालो को आगामी दो दिनों में सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए जुर्माना जमा करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें-UGC ने बढ़ाई NET परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट, जानिए- कब तक है मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details