धौलपुर :चर्चित अंकुश मीणा हत्याकांड में शनिवार को सरमथुरा थाना पुलिस को एक और कामयाबी हाथ लगी है. हत्याकांड के आरोपी राम अवतार गुर्जर को बटीकरा के जंगलों से गिरफ्तार किया है. सरमथुरा सीओ नरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि अंकुश मीणा हत्याकांड में मुख्य आरोपी 10000 का इनामी 39 वर्षीय राम अवतार उर्फ ओतार पुत्र निर्भय गुर्जर निवासी मठ मल्लपुरा फरार चल रहा था. 6 जून को हत्याकांड होने के बाद से ही आरोपी इलाके से फरार हो गया था.
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन हर बार आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. उन्होंने बताया शनिवार को मुखबिर द्वारा इनपुट प्राप्त हुआ कि हत्याकांड का आरोपी राम अवतार गुर्जर बटीकरा के जंगलों में संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है. पुलिस टीम को मौके पर कार्रवाई करने के लिए भेजा गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सीओ मीणा ने बताया आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10000 का इनाम घोषित किया हुआ था. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. जांच के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.