हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ चुके राकेश चौधरी और उनकी पत्नी ने निगला जहर, दोनों टांडा अस्पताल में भर्ती

बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ चुके राकेश चौधरी और उनकी पत्नी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया, दोनों की हालत गंभीर बताई गई है.

राकेश चौधरी
राकेश चौधरी (सोशल मीडिया)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 8, 2024, 1:34 PM IST

Updated : Oct 8, 2024, 5:07 PM IST

धर्मशाला: दो बार निर्दलीय और एक बार भाजपा के टिकट पर धर्मशाला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके राकेश चौधरी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिनकी टांडा मेडिकल कॉलेज में हालत गंभीर बनी हुई है साथ ही उनकी पत्नी को भी उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. हालांकि इन दोनों का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल राकेश चौधरी की पत्नी की हालत खतरे से बाहर है. यह घटना बीती रात की बताई जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल दोनों टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन हैं. वही जिला कांगड़ा के एएसपी वीर बहादुर ने बताया कि, 'जहर खाने के पीछे क्या वजह रही इसके बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल राकेश चौधरी टांडा मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. उनकी हालत में अभी तक कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. इस मामले में योल पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है और हर पहलू से जांच की जा रही है. पुलिस ने मौके का भी दौरा किया है. जांच के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी.'दोनों अभी तक पुलिस में बयान देने के काबिल नहीं हैं. राकेश चौधरी ग्राम पंचायत पधर के रहने वाले हैं और 2022 में भाजपा की टिकट और 2024 और 2019 का विधानसभा उपचुनाव में दो बार बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ चुके हैं.

राकेश चौधरी ने निगला जहर (ETV BHARAT)

गौरतलब है कि राकेश चौधरी पिछले विधानसभा चुनाव में धर्मशाला से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे, जबकि इस बार उपचुनाव में आजाद प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे थे. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उधर इस घटना के सामने आने के बाद कई तरह की चर्चाएं और अफवाहें चल रही हैं कि आखिर ऐसी क्या वजह रही कि उन्हें और साथ में उनकी धर्मपत्नी को भी इस तरह का कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी के समय किए कामों का उद्घाटन कर रही कांग्रेस, प्रदेश सरकार सिर्फ टैक्स लगा रही है

Last Updated : Oct 8, 2024, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details