देहरादून: उत्तराखंड के तमाम नेताओं के दिल्ली दौरों से राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म है. इसी बीच एक बार फिर कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं ने तूल पकड़ लिया है. उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हो चुकी है. ऐसे में जैसे ही उच्च नेताओं की सहमति मिलेगी उसके बाद कैबिनेट विस्तार की दिशा में सरकार आगे बढ़ेगी.
बता दें धामी मंत्रिमंडल में चार सीट खाली चल रही हैं. साल 2022 में सीएम धामी के नेतृत्व में सरकार का गठन होने के बाद से ही तीन सीटें खाली चल रही थी. इसके बाद साल 2023 में कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का निधन हो गया. जिसके चलते धामी मंत्रिमंडल की एक और सीट खाली हो गई. ऐसे में वर्तमान समय में धामी मंत्रिमंडल में कुल चार सीटें खाली हैं. पिछले लंबे समय से इन खाली सीटों को भरे जाने की चर्चाएं हैं. अब उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के बयान के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहटें एक बार फिर तेज हो गई है.