हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अखाड़ा बाजार की मस्जिद की 5 दिनों में पूरी होगी निशान देही, ये है विवाद - Akhada Bazar mosque

Akhada Bazar mosque: प्रशासन की ओर से अखाड़ा बाजार में बनी जामा मस्जिद की निशानदेही का कार्य शुरू किया जाएगा. इस मामले में राजस्व, टीसीपी (नगर एवं ग्राम नियोजन), नगर परिषद व प्रशासन की टीम निशानदेही करेगी। इसके बाद पता चलेगा कि यह जमीन किसकी है.

कुल्लू अखाड़ा बाजार
कुल्लू अखाड़ा बाजार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 20, 2024, 3:23 PM IST

कुल्लू:हिमाचल की राजधानी शिमला के संजौली और मंडी जेल रोड मस्जिद विवाद के बाद अब जिला कुल्लू के अखाड़ा बाजार स्थित जामा मस्जिद मामले ने भी तूल पकड़ लिया है. हिंदू संगठन इसे अवैध बता रहे हैं. अब कुल्लू प्रशासन ने जामा मस्जिद की निशानदेही करवाने का निर्णय लिया है. इस मामले में राजस्व, टीसीपी (नगर एवं ग्राम नियोजन), नगर परिषद व प्रशासन की टीम निशानदेही करेगी.

हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष क्षितिज सूद ने कहा कि, 'अखाड़ा बाजार की श्रीराम गली में बनी मस्जिद के संबंध में प्रशासन के साथ पत्राचार किया जा रहा है. नगर परिषद कुल्लू ने भी स्वीकार किया है कि मस्जिद अवैध तरीके से बनी है. बंदोवस्त 2016-17 के मुताबिक खसरा नंबर 1733/1 की खादी ग्रामीण आदमपुर की भूमि है. इस पर अवैध रूप से मस्जिद का निर्माण किया गया है. विश्व हिंदू परिषद के पूर्व विभागाध्यक्ष राहुल सोलंकी ने 21 जून 2017 को पत्र लिखकर मस्जिद के अवैध निर्माण की शिकायत की थी. मस्जिद का नक्शा टीसीपी विभाग ने 14 जुलाई 2000 को पास किया था. इसमें निर्माण की मंजूरी दो साल के लिए दी गई थी. नगर परिषद कुल्लू ने भी इसकी रिपोर्ट उपायुक्त कुल्लू को भेजी थी. इसमें स्पष्ट लिखा है कि मस्जिद का निरीक्षण 23 जून 2017 को किया गया था. मंजूरी की अवधि खत्म होने के बाद भी निर्माण किया जा रहा था. मौके पर पाया गया था कि जो नक्शा 2000 में पास किया था उसके मुताबिक निर्माण नहीं किया गया है. 2017 में पुलिस ने भी छानबीन की थी, जिसमें मौलवी ने बयान दिया था कि यह निर्माण कार्य 15 साल पहले किया गया था. पुलिस-नगर नियोजन की जांच में उनका दावा झूठा पाया गया था. इस पर 28 जून 2017 को मस्जिद कमेटी को नोटिस जारी किया गया था. अवैध निर्माण का मामला नगर परिषद की बैठक में रखा गया था. इसके बाद से काम बंद करवा दिया था जो अभी तक बंद है.'

कुल्लू में यहां हैं मस्जिदें

कुल्लू जिले में कुछ वर्ष में 11 मस्जिद का निर्माण हुआ है. जिला कुल्लू के अखाड़ा बाजार में जामा मस्जिद, जिया में जामा मस्जिद, नूर मस्जिद वार्ड नंबर दो जिया, इलाही मस्जिद बटाला थरास, हसन मस्जिद बहुगुणा गड़सा, नूर मस्जिद बजौरा, मक्का मस्जिद हाट बजौरा, मोहम्दी मस्जिद दलाशनी (भुंतर), उमार प्लेस खाटल नजदीक कोयल निरमंड, हदरत उमर मस्जिद दोघरी आनी, जामा मस्जिद जगतसुख बनाई गई है.

अखाड़ा बाजार में बनी जामा मस्जिद की होगी निशानदेही

एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि प्रशासन की ओर से अखाड़ा बाजार में बनी जामा मस्जिद की निशानदेही का कार्य शुरू किया जाएगा, ताकि पता चल सके कि मस्जिद निजी भूमि पर है या इसका निर्माण सरकारी भूमि पर किया गया हैं.

ये भी पढ़ें: मंडी में बनी मस्जिद के काटे गए बिजली पानी के कनेक्शन, जानिए क्या है पूरा मामला

ये भी पढ़ें: मंडी में बिना अनुमति बनाई गई मस्जिद को तोड़ने का आदेश, निगम ने दिया 30 दिनों का अल्टीमेटम

ABOUT THE AUTHOR

...view details