जैसलमेर : पशुपालन पर आधारित जैसलमेर जिले के विभिन्न ओरण (चारागाह) क्षेत्र को रेवेन्यू रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की मांग को लेकर जिले की ओरण टीम पदयात्रा कर जैसलमेर जिला मुख्यालय पहुंची. ये ओरण यात्रा देगराय ओरण से रवाना होकर देवीकोट, छोड़, सांगाणा, आकल फांटा, डाबला से होते जैसलमेर पहुंची. इस दौरान 60 किलोमीटर का सफर ग्रामीणों ने पैदल तय किया. वहीं, इस दौरान यात्रा के बीच में आने वाले गांवों के ग्रामीणों को भी ओरण को लेकर जागरूक करने का काम किया गया. यात्रा जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी के घर पहुंची, जहां विधायक को ओरण क्षेत्र को रेवेन्यू रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.
ओरण टीम के सदस्य और पदयात्री सुमेर सिंह सांवता ने बताया कि जिले में ओरण बचाने के लिए टीम लगातार पद यात्रा करके सरकार को जगाने का काम कर रही है. एक बार फिर ओरण को बचाने के लिए पदयात्रा की जा रही है. इस बीच पदयात्रियों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर जैसलमेर जिले के विभिन्न ओरणों के महत्व के बारे में बताया. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि ओरण क्षेत्रों में पशुपालक गायों, भेड़ों व बकरियों को सदियों से चराते आए हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से इन प्राचीन पारंपरिक चारागाहों को विभिन्न ऊर्जा कंपनियों को आवंटित करने से चारागाहों पर संकट मंडारा गया है, जिससे इन ओरण में घास की कमी भी दिखने लगी है.