नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम सुहावना बना हुआ है, पिछले कुछ दिनों से कई इलाकों में बारिश ने तापमान कम कर दिया ओर लू से राहत मिली है. बुधवार को पूर्वी दिल्ली में जोरदार बारिश हुई है. इस बारिश के बाद लोगों को चुभती जलती गर्मी से काफी राहत मिली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को दिल्ली के आसमान में काले बादल छाए हैं और कई जगह बारिश का पूर्वानुमान है.
बारिश से तापमान गिरा, हवा में भी नमी
सोमवार और मंगलवार को हुई बारिश के बाद दिल्ली के अधिकतम तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में कल मंगलवार को न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कैसा रहेगा बुधवार का मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7:15 बजे तक तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 31 डिग्री, गुरुग्राम में 31 डिग्री, गाजियाबाद में 31 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 31 डिग्री और नोएडा में 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. बुधवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है इसके साथ आसमान में काले बादल छाए रहेंगे बारिश की भी संभावना है.
पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर, पांडव नगर जैसे इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हुई. दरअसल मौसम विभाग की तरफ से आज बारिश को लेकर पहले ही जानकारी दी गई थी.सुबह से ही आसमान में काले और घने बादल छाए हुए थे राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी भी देखी गई है.
लुटियंस जोन में भी मौसम सुहाना
राजधानी दिल्ली के लुटियंस जोन इलाके में भी आसमान में काले और घने बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की गई थी. सुबह से ही आसमान में काले और घने बादल छाए हुए हैं. बता दे कि कल मंगलवार और सोमवार को भी राजधानी दिल्ली में शाम के समय बारिश हुई थी. मौसम विभाग ने इस पूरे हफ्ते बादल-बारिश का अनुमान जताया है.