कुल्लू: मणिकर्ण घाटी के ग्राहन में पुलिस ने नाले से एक सैलानी का शव बरामद किया है. पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक युवक दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक युवक के परिजनों को सूचित कर दिया है.
मणिकर्ण पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, स्ट्रीमलाइन एडवेंचर माउंटेन सर्च एंड रेस्क्यू के निदेशक योगराज को फोन पर सूचना मिली कि ग्राहन के रास्ते में एक व्यक्ति मृत पड़ा है. योगराज ने इसकी जानकारी कुल्लू पुलिस को दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम के साथ पुलिस टीम मौके की ओर रवाना हो गई. रेस्क्यू टीम ने पुलिस के साथ मिलकर शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भिजवाया. मृतक की पहचान सिद्धार्थ पांडे के रूप में हुई है. 29 साल का सिद्धार्थ दिल्ली के द्वारका इलाके का रहने वाला था. पुलिस की ओर से मृतक के परिवार को भी जानकारी दे दी गई है.