नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अगर आप की सरकार बनती है, तो मनीष सिसोदिया एक बार फिर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री होंगे.
रविवार को जंगपुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा; ''हमारी पार्टी को जंगपुरा से पिछले 10 सालों में बहुत प्यार और समर्थन मिला है. इसी वजह से मैंने अपने सबसे भरोसेमंद साथी मनीष सिसोदिया को यहां से चुनाव लड़ने के लिए चुना है. मनीष मेरे छोटे भाई और सबसे करीबी सहयोगी हैं. अगर आप ने हमें फिर से सत्ता में लाया, तो वह उपमुख्यमंत्री के तौर पर दिल्ली के विकास कार्यों को नई ऊंचाई देंगे.''
केजरीवाल ने सिसोदिया को बताया सेनापति:अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को अपनी टीम का सेनापति बताते हुए कहा कि वह जंगपुरा के विकास को प्राथमिकता देंगे. उन्होंने कहा कि जंगपुरा के लोग जानते हैं कि सिसोदिया ने शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में कितना काम किया है. हमारी सरकार बनने पर रुके हुए सभी काम पूरे किए जाएंगे.