नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा का सत्र का आज तीसरा दिन है. इस दौरान मालवीय नगर से बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय ने विधानसभा में एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के एक पार्क में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा कई वर्षों से खंडित पड़ी हुई है.
जल्द ही एक नई प्रतिमा की जाएगी स्थापित:सतीश उपाध्याय ने बताया कि पिछले 10 वर्षों तक आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती इस क्षेत्र से विधायक थे, लेकिन उन्होंने शहीद भगत सिंह की खंडित मूर्ति की मरम्मत को लेकर कोई कदम नहीं उठाया. इसके बाद उन्होंने यह मुद्दा विधानसभा में उठाया और कहा कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को जल्द ठीक किया जाए. सतीश उपाध्याय ने यह भी कहा कि उन्होंने प्रतिमा पर कपड़ा ढकवा दिया है ताकि यह स्थल सहेजकर रखा जा सके, और जल्द ही एक नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी.