दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, विधानसभा में (विपक्षी विधायकों के) ऐसे आचरण से देश की कोई भी विधानसभा काम नहीं कर सकती. 10 साल से दिल्ली की जनता के मुद्दों पर यहां चर्चा नहीं हुई. हम किसी को ऐसी साजिश नहीं करने देंगे कि दिल्ली के लोगों के मुद्दों पर चर्चा न हो. फैसला (विपक्षी विधायकों के निलंबन का) स्पीकर का फैसला है. मुझे लगता है कि अब आप लोगों को समझ जाना चाहिए कि उन्हें दिल्ली के मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए और सदन को गरिमापूर्ण तरीके से चलाना चाहिए.
दिल्ली विधानसभा सत्र 2025: सदन में CAG रिपोर्ट पर की गई चर्चा, प्रवेश वर्मा बोले- "शीशमहल" की भी होगी जांच - DELHI ASSEMBLY SESSION 2025
Published : Feb 27, 2025, 11:03 AM IST
|Updated : Feb 27, 2025, 3:53 PM IST
नई दिल्ली:दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा का सत्र शुरू हो गया है. मंगलवार को विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद उसपर विवाद गहराता जा रहा है. वहीं बीजेपी विधायकों का कहना है कि रिपोर्ट पर चर्चा की जरूरत
LIVE FEED
सदन को गरिमापूर्ण तरीके से चलाना चाहिए: कपिल मिश्रा
'आप' नहीं चलने दे रही सदन
CAG रिपोर्ट पर बीजेपी नेता विजय गोयल ने कहा, 'आप' अपने भ्रष्टाचारों पर CAG रिपोर्ट को छिपाने के लिए हंगामा कर सदन को चलने नहीं दे रही है. मुझे लगता है कि वे (AAP) जनता की नजरों में और गिरेंगे. यह सही नहीं है... स्पीकर ने कहा है कि हम हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं.
शीशमहल की भी जांच होगी: प्रवेश वर्मा
दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, वर्तमान में, ऐसा लगता है कि पूरी दिल्ली क्षतिग्रस्त हो गई है. बारापुला परियोजना की लागत पहले ही स्वीकृत राशि से दोगुनी हो गई है, क्योंकि सरकार की ओर से कोई फॉलो-अप नहीं हुआ. उस परियोजना पर काम करने वाली कंपनी ने मुझे बताया है कि पिछले 10 वर्षों में कोई भी मंत्री फॉलो-अप के लिए नहीं आया. इसी तरह, कोई फॉलो-अप नहीं होने के कारण कई परियोजनाओं की लागत दोगुनी हो गई है. वहीं सीएजी रिपोर्ट पर उन्होंने कहा, जो 2000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है उस पर हम चर्चा करेंगे. 'शीशमहल' की भी जांच होगी.
विधानसभा में बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय अपने क्षेत्र मालवीय नगर स्थित पार्क में भगत सिंह की टूटी हुई प्रतिमा के मुद्दे को उठाया.
हमें कैसे रोका जा सकता है: आतिशी
दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और आप नेता आतिशी विधानसभा परिसर के बाहर आरोप लगाते हुए कि स्पीकर के आदेश पर पुलिस आप विधायकों को विधानसभा परिसर में नहीं जाने दे रही है. उन्होंने कहा, पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि हम (आप विधायक) विधानसभा से निलंबित हैं, इसलिए हमें विधानसभा परिसर में प्रवेश करने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी। यह अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है. आज तक देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ. यहां तक कि संसद में निलंबित होने के बाद भी गांधी प्रतिमा के नीचे विरोध प्रदर्शन होते हैं. आखिर हमें कैसे रोका जा सकता है? हमने स्पीकर से बात करने की कोशिश की लेकिन कुछ नहीं हो रहा है.
इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ: आतिशी
दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष और आप नेता आतिशी ने कहा, पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि आप विधायकों को दिल्ली विधानसभा परिसर में प्रतिबंधित कर दिया गया है. वे कह रहे हैं कि उनके पास आप विधायकों को गेट पर रोकने के लिए स्पीकर का आदेश है. देश के पूरे संसदीय इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है.
अगर वे कानून तोड़ते हैं तो यह अच्छा नहीं: प्रवेश वर्मा
दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, जब एलजी सदन को संबोधित कर रहे हों तो वे (आप) विधायक नारे नहीं लगा सकते. अगर वे इस तरह से कानून तोड़ते हैं, तो यह अच्छा नहीं है."
वे सोचते हैं कि वे अभी भी सत्ता में हैं: रवींद्र सिंह नेगी
बीजेपी विधायक रवींद्र सिंह नेगी ने कहा, शराब नीति घोटाले पर पेश की गई CAG रिपोर्ट पर आज सदन में विस्तार से चर्चा होगी. शराब नीति में करीब 2000 करोड़ के घोटाले पर आज सदन में चर्चा होगी. वहीं सदन में विपक्षी विधायकों के निलंबन पर उन्होंने कहा, आप (विपक्ष) बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर लेकर घूम रहे हैं, लेकिन आपको उनके द्वारा बताए गए संविधान का पालन करना चाहिए. वे (आप) सोचते हैं कि वे अभी भी सत्ता में हैं, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि वे अब सत्ता से बाहर हैं.
सदन में सीएजी पर चर्चा होगी: विजेंद्र गुप्ता
दिल्ली विधानसभा में पेश की गई सीएजी रिपोर्ट पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, सदन में सीएजी पर चर्चा होगी. 'ध्यान भटकाने वाला' प्रस्ताव (आप द्वारा) प्रस्तावित किया गया है. विधानसभा के जो सदस्य सीएजी पर बोलना चाहते हैं, उनके नाम बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं. (आप द्वारा सीएजी रिपोर्ट) में देरी करने के पीछे की मंशा सच्चाई को लोगों तक पहुंचने से रोकना था."
CAG रिपोर्ट पर चर्चा की जरूरत: आशीष सूद
दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा, दिल्ली में हुए भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए CAG रिपोर्ट पर चर्चा की जरूरत है. परसों इसे विधानसभा में पेश किया गया था. उस रिपोर्ट से कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं.