दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार में भाजपा का सुपर संडे, नेताओं ने 20 जनसभाओं व 100 से अधिक संगठनात्मक बैठकों को किया संबोधित - BJP LEADERS PUBLIC MEETINGS

केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, हर्ष मल्होत्रा और हरदीप सिंह पुरी ने की जनसभाएं, प्रत्याशियों ने 70 विधानसभाओं में घर घर दी दस्तक

चुनाव प्रचार में भाजपा का सुपर संडे
चुनाव प्रचार में भाजपा का सुपर संडे (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 26, 2025, 10:48 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के अंतर्गत रविवार की छुट्टी का भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जमकर फायदा उठाते हुए प्रचार किया और रविवार को प्रचार का सुपर संडे मनाया. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि प्रचार के सुपर संडे पर वरिष्ठ नेताओं ने 20 जनसभाओं को सम्बोधित किया और 100 से अधिक मंडल स्तरीय संगठनात्मक बैठकों जैसे त्रिदेव एवं पन्ना प्रमुख सम्मेलनों को सम्बोधित किया.

सचदेवा ने रमेश नगर में आज नामधारी सिख समाज के विशाल सामाजिक कार्यक्रम में भाग लिया और उन्हें शुभकामनाऐ देकर बेहतर दिल्ली के लिए भाजपा को चुनने का निवेदन किया. उन्होने आज नामधारी सम्मेलन के बाद पांच संगठनात्मक सम्मेलनों और महिला सम्मेलन को भी सम्बोधित किया. सचदेवा ने कहा कि भाजपा के साथ ही दो सहयोगी दल प्रत्याशियों ने 70 विधानसभाओं में घर घर दस्तक देकर 70 हजार से अधिक परिवारों से सीधा सम्पर्क साधा.

केंद्रीय मंत्रियों की जनसभाएं: गृह मंत्री अमित शाह ने नरेला में पार्टी प्रत्याशी राजकिरण खत्री के समर्थन में विधानसभा स्तर की जनसभा को सम्बोधित किया. वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुंडका, कृष्णा नगर एवं करावल नगर में भाजपा प्रत्याशियों गजेन्द्र दराल, डा. अनिल गोयल एवं कपिल मिश्रा के समर्थन में जनसभाओं को सम्बोधित किया, और कहा कि केजरीवाल पंजाब की तरह दिल्ली की महिलाओं को भी धोखा देगा, पर भाजपा मध्य प्रदेश आदि की तरह दिल्ली में भी लाडली बहनों की सेवा करेगी.

केंद्रीय मंत्रियों का AAP पर आरोप: केन्द्रीय मंत्री सरदार हरदीप सिंह पुरी ने मादीपुर में प्रत्याशी कैलाश गंगवाल के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया और कहा कि मोदी जी की गारंटी है कि अब अनधिकृत कालोनियों में भी लोग सुनिश्चित होकर नक्शे से घर निर्माण कर सकेंगे. अनेक अन्य समस्याएं भाजपा संकल्प पत्र के अनुसार हल करेगी. केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने तुगलकाबाद में प्रत्याशी रोहताश बिधूड़ी एवं विश्वास नगर में ओमप्रकाश शर्मा के समर्थन में तो केन्द्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने शालीमार बाग में रेखा गुप्ता के समर्थन में जनसभाओं को सम्बोधित किया और कहा की अब दिल्ली भ्रष्टाचार नही सहेगी बदलाव करेगी.

पूर्व केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ने भी की जनसभाएं:पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने ओखला विधानसभा में तो अनुराग ठाकुर ने रोहिणी में विजेन्द्र गुप्ता एवं ग्रेटर कैलाश में शिखा राय के समर्थन में जनसभाओं को सम्बोधित किया और कहा कि दिल्ली वाले अब मोदी सरकार के डबल इंजन सरकार के विकास को लाकर मेरी दिल्ली विकसित दिल्ली का सपना सच करेंगे. पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजीव बाल्यान ने विकासपुरी में पंकज सिंह तो वरिष्ठ नेत्री सुमित्रा बाल्मीकि ने रिठाला में कुलवंत राणा के समर्थन में जनसभा की. दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी मुस्तफाबाद ने मोहन सिंह बिष्ट एवं रोहतास नगर में जितेन्द्र महाजन के समर्थन में जनसभाओं को सम्बोधित किया और कहा कि नरेला से बदरपुर तक दिल्ली बदलाव को तैयार है, और कह रही है बहाने नहीं बदलाव चाहिए दिल्ली को मोदी सरकार चाहिए.

सांसद एवं अभिनेता रवि किशन ने शाहदरा में संजय गोयल, आर.के. पुरम में अनिल शर्मा, पटेल नगर में राजकुमार आनंद एवं मोती नगर में हरीश खुराना के समर्थन में जनसभाओं को सम्बोधित किया. रवि किशन ने कहा कि दिल्ली में बसा पूर्वांचल समाज अपने एवं अपने बच्चों के बेहतर विकास के लिए अपने दूसरे घर दिल्ली के बेहतर विकास के लिए दिल्ली में भाजपा सरकार चुनने को कृतसंकल्प है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details