उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जंगल में मृत मिला तेंदुआ, वन विभाग के अधिकारियों में मचा हड़कंप - मिर्जापुर में मृत तेंदुआ

मिर्जापुर के जंगल में मृत तेंदुआ (dead leopard in Mirzapur) मिला. वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही तेंदुए की मौत का कारण स्पष्ट होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2024, 9:24 PM IST

उप प्रभागीय वनाधिकारी शेख मुअज्जम ने दी जानकारी

मिर्जापुर:जिले में रविवार को जंगल में मृत तेंदुआ मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया. चरवाहों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता लगाया जाएगा.

ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी पश्चिमी वनक्षेत्र कंपार्टमेंट नंबर एक में रविवार को मृत नर तेंदुआ मिलने से वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार, सुबह जंगल में चरवाहे पशु चलाने गए हुए थे. इस दौरान जंगल में दुर्गंध आने पर चरवाहे पास गए तो देखा कि तेंदुआ जंगल में मृत पड़ा था. चरवाहों ने ग्रामीणों को तेंदुए के जंगल में मृत होने की जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी जंगल में पहुंचे.

इसे भी पढ़े-दो महीने में 6 मासूमों को बनाया निवाला: 20 पिंजड़े और 8 सीसीटीवी कैमरों की मदद से पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ

जंगल में मृत पड़े तेंदुए को वन विभाग के अधिकारियों ने सुखडा पौधशाला पहुंचाया. वन विभाग की सूचना पर उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी राधे मोहन ने अपनी टीम के साथ पहुंच कर पोस्टमार्टम कराया. उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ राधे मोहन ने बताया कि तेंदुए की करीब तीन चार दिन पहले ही मौत हो चुकी है. बिसरा जांच के लिए बरेली स्थित आइवीआर लैब भेजा गया है.

उप प्रभागीय वन अधिकारी शेख मुअज्जम ने बताया कि बंजारी पश्चिमी वनक्षेत्र के कंपार्टमेंट नंबर एक पर मृत अवस्था में पाए गए नर तेंदुए का पोस्टमार्टम करवाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और लैब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा और आगे की जानकारी दी जाएगी.

यह भी पढ़े-बलरामपुर में आदमखोर तेंदुए का कहर; हमला करके एक और युवक को किया घायल, वन विभाग की केशिशें बेकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details