मिर्जापुर:जिले में रविवार को जंगल में मृत तेंदुआ मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया. चरवाहों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता लगाया जाएगा.
ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी पश्चिमी वनक्षेत्र कंपार्टमेंट नंबर एक में रविवार को मृत नर तेंदुआ मिलने से वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार, सुबह जंगल में चरवाहे पशु चलाने गए हुए थे. इस दौरान जंगल में दुर्गंध आने पर चरवाहे पास गए तो देखा कि तेंदुआ जंगल में मृत पड़ा था. चरवाहों ने ग्रामीणों को तेंदुए के जंगल में मृत होने की जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी जंगल में पहुंचे.
इसे भी पढ़े-दो महीने में 6 मासूमों को बनाया निवाला: 20 पिंजड़े और 8 सीसीटीवी कैमरों की मदद से पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ