देहरादून: राजधानी के केदारपुरम स्थित कांजी हाउस में कई गायें मृत और घायल अवस्था में मिली हैं. दरअसल आज जब महिला गोरक्षक की महिलाएं कांजी हाउस पहुंची, तो दो गाय मृत मिली, जबकि 6 से 7 गायें गंभीर अवस्था में घायल मिली. ये सब देखकर आक्रोशित महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया. जिससे नगर निगम की टीम सहित मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने कांजी हाउस का निरीक्षण किया और भारी अनियमितता को देखकर संचालकों पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही नगर निगम प्रशासन द्वारा कांजी हाउस की सेवा करने वाली संस्था के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश दिए गए.
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बोली मामले में हो रही कार्रवाई:मुख्य पशु चिकित्साधिकारी विद्या सागर कापड़ी ने बताया कि गौवंश के संरक्षण को लेकर लगातार काम किया जा रहा है, लेकिन कांजी हाउस देहरादून से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है,जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो.