दौसा.लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर दौसा पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. इस बीच मंगलवार को दौसा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 12 लाख रुपए से अधिक राशि के अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) को जब्त किया है. साथ ही मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इस मामले में दौसा जिले की सिकंदरा थाना पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है. वहीं, पुलिस की ओर से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि, आरोपी अवैध मादक पदार्थ को झालावाड़ से लेकर आते हैं. साथ ही मेहंदपुर बालाजी, सिकंदरा चौराहा और दौसा में इसे बेचते है.
बता दें कि थाना पुलिस को सिकंदरा चौराहे पर दो संदिग्ध युवकों के बैठे होने की सूचना मिली थी. इस दौरान थाना प्रभारी महावीर सिंह ने मुखबिर तंत्र की सूचना को पुख्ता करने के बाद टीम गठित कर संदिग्धों को पकड़ने के लिए भेजा. इस दौरान सिकंदरा पुलिस के जवान सिकंदरा चौराहे पर पहुंचे, जहां दोनों संदिग्धों को चिन्हित कर उसको पकड़ने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगे. ऐसे में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया.